Rohit Sharma: 'इसी वजह से चाहता हूं कि वो…', शास्त्री की ये सलाह मानी तो गाबा में रन उगलेगा रोहित का बल्ला #INA

Ravi Shastri Suggestion For Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में ओपनिंग नहीं की बल्कि वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने पर्थ टेस्ट मिस किया था, जहां केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की. इसीलिए हिटमैन जब टीम से जुड़े, तो उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आए. लेकिन, वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. 

रवि शास्त्री ने दी सालह

कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी की. लेकिन, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने हिटमैन को ओपनिंग करने की सलाह दी है. उनका मानना है कि ओपनिंग करते हुए रोहित ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं, जो टीम इंडिया के काम आएगा.

शास्त्री ने हिटमैन को सलाह देते हुए कहा, ‘यही वजह है कि मैं उन्हें ओपनिंग करते देखना चाहता हूं. यहीं पर वह आक्रामक हो सकते हैं. बस उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर ऐसा लगा कि वह थोड़े शांत थे. बात ये है कि उन्होंने रन नहीं बनाए. मुझे लगता है कि मैदान पर वह अधिक एक्टिव थे. मैं बस उन्हें मैच में अधिक जुड़ा हुआ और अधिक एक्साइटेड देखना चाहता था.’

Rohit Sharma के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की. मगर, फिर जब से वह ओपनर बने, तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े हैं. हिटमैन ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 44 के औसत से 2685 रन बनाए हैं.

ओपनिंग करते हुए रोहित टेस्ट में 9 शतक और 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. सिर्फ 2 ही बार वह डक पर आुट हुए. जबकि नंबर-6 पर उन्होंने सिर्फ 27 मैच खेले, जिसमें 49.81 के औसत से 1046 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

रोहित कर सकते हैं गाबा में ओपनिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में केएल राहुल भी बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करती दिख सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर तोड़ा था गाबा का घमंड, देखिए कैसा है यहां रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News