'उड़ने की आशा' में घर वापस आई रौशनी, सचिन को सुनाई खरी-खोटी #INA

आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘उड़ने की आशा’ लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है.
सचिन दिखाएगा तेजस को नीचा
शो में अब तक आपने देखा कि सचिन सेली के लिए चिक्की लेके आता है और उसे खिलाता है. जिसके बाद सचिन की आई अजीब सा मुंह बना लेती है. फिर सचिन उसे सुनाता है. जिसके बाद वो सचिन तेजस को नीचा दिखाता है. सचिन बोलता है कि वो अपनी वाइफ के लिए पैसे कमाके लेके आया है. फिर वो बोलता है कि काम पर जाना होता है. ना कि उसकी कहानी बनानी होती है. जिसके बाद सेली उसे रोकती है, तो वो बोलता है कि इसमें गलत क्या बोला है.
ये भी पढ़ें- रियलिटी शो में करिश्मा कपूर के छलके आंसू, इस एक्टर को याद कर फफक-फफक कर रो पड़ी एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें- ‘किस कलर की चड्ढी पहने हो..’ सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो
रौशनी सुनाएगी सचिन को
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रौशनी घर में नहीं होती है. जिसके बाद तेजस रोने लगता है. फिर सचिन उसे सुनाने लगता है. वहीं रौशनी आ जाती है और सचिन को बोलती है कि उसके पति के बारे में उसको बोलना का कोई हक नहीं है. वहीं वो बोलती है कि अगर अब उन दोनों को बोला तो वो घर छोड़कर चली जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के खिलाफ लगाई गई हैं BNS की ये धाराएं, जानिए कितने साल तक की एक्टर को हो सकती है सजा
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट, विद्या होगी बेहोश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.