'उड़ने की आशा' में रंगे हाथ पकड़ी जाएगी रोशनी, सेली करेगी तेजस की बेइज्जती #INA
आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘उड़ने की आशा’ लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है.
शो की कहानी
दरअसल, शो में सचिन और सेली की मजबूरी में शादी हुई थी. शो में दोनों के शादीशुदा जीवन में आने वाली दिक्कतों के बारे में बात की गई है. शो में दिखाया गया है कि कैसे सेली अपने पति सचिन को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदल देती है. जिसका असर उसके परिवार पर भी पढ़ता है. शो में इन दोनों के अलावा रोशनी, रिया, आकाश, परेश, तेजस और रेणुका होते है.
तेजस की बेइज्जती करेगी सेली
शो में तेजस और रोशिनी की शादी हो जाती है. वहीं अब तक शो में सेली तेजस को नौकरी के बारे में बताती है. जिसके बाद रोशनी कहती है कि अगर उसने फिर से तेजस की बेइज्जती करेगी तो वह दोनों इस घर में नहीं रहेंगे.
रोशनी और तेजस को सुनाएगी सेली
शो में सेली की मां को काफी गरीब दिखाया गया है, वहीं रोशनी के बाबा को काफी अमीर. वहीं शो में सेली की मां एक थाल लेके आएगी. जिसके बाद सचिन की आई उसे बेइज्जत कर देगी. वहीं सेली उनकी काफी ज्यादा सुना देगी. जिसके बाद वह रोशनी और तेजस की भी बेइज्जती करेगी.
रोशनी का सच आएगा सामने
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रोशनी के चाचा आने वाले होते है, लेकिन वह खुश होने की जगह परेशान हो जाती है. जिसके बाद सचिन और सेली को उस पर शक हो जाता है. वहीं घर में कुछ औरते आएंगी. जहां पर उनको घर की बहुओं से मिलवाया जाएगा, लेकिन रोशनी के आते ही वह औरतें कहती है कि इसको पहले भी कहीं देखा है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही को होगा गलती का एहसास, अभिर को बताएगी अरमान की सच्चाई
ये भी पढ़ें- पति के होते हुए पत्नी ने गैर मर्द संग की ऐसी हरकत, लोग करने लगे थू-थू
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.