अररिया में सरस्वती पूजा में DJ बजाने पर बवालः अररिया में पुलिस और ग्रामीणों में तीखी बहस, थाना प्रभारी के निलंबन की मांग

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया के छतियौना पंचायत में सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। गढ़िया टोला में सोमवार को जब पूजा पंडाल में लाउडस्पीकर बज रहा था, तभी अररिया आरएस थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे बंद करने को कहा।

पुलिस का कहना था कि पूजा समिति ने केवल पूजा का लाइसेंस लिया है, ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। वर्तमान में प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, विशेषकर इंटरमीडिएट परीक्षाओं के चलते।
ग्रामीण अजय मंडल ने बताया कि पुलिस ने न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि पूजा पंडाल में लगे साउंड बॉक्स को भी नुकसान पहुंचाया। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरएस थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह ने स्पष्ट किया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है और वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News