Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी मित्र का निधन, शोक में डूबे करोड़ों फैंस #INA

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद बुरी खबर आई है. सचिन के एक बेहद करीबी मित्र का निधन हो गया है. इससे तेंदुलकर काफी आहत और निराश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने मित्र के निधन को दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति बताया है और इसकी भरपाई को मुश्किल बताया है.

इस दिग्गज का हुआ निधन

15 दिसंबर की रात दुनियाभर में फैले संगीत जगत के चाहने वालों के लिए एक काली रात की तरह थी. 15 दिसंबर की रात को मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सेन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हुसैन का असमय जाना दुनियाभर में फैले उनके करोड़ों फैंस के लिए झटका तो है ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन के लिए भी ये निजी क्षति की तरह है. सचिन और जाकिर लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त रहे हैं और कई विज्ञापन और सार्वजनिक मंचो पर साथ नजर आ चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर सचिन ने डाला पोस्ट

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन पर सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है. सचिन ने लिखा है, पर्दे गिर गए हैं, लेकिन धड़कनें हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेंगी, यदि उनके हाथ लय प्रदान करते थे, तो उनका मुस्कुराता चेहरा और विनम्र व्यक्तित्व एक राग व्यक्त करता था, हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति सम्मानजनक रवैया उनके प्रति सहजता महसूस कराता था. आपकी आत्मा को शांति मिले, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी. हम आपका जादू देखने के लिए भाग्यशाली थे. आपके संगीत की कोई सीमा नहीं थी और दुनिया भर के संगीत प्रेमियों ने आपकी क्षति को गहराई से महसूस किया है. 

उपलब्धियों से भरा जीवन 

जाकिर हुसैन दुनिया के सबसे बड़े तबला वादक थे और दुनिया के तमाम बड़े संगीतकारों के साथ परफॉर्मेंस दे चुके थे. उनकी संगीत की यात्रा 3 साल की उम्र में शुरु हुई थी जो जीवन की आखिरी सांस तक चली. उनके पिता अल्लाह रक्खा खान ही उनके गुरु थे. पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण के साथ 4 ग्रैमी पुरस्कार जीत वाले इस लीजेंड्री कलाकार के निधन पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.  

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah: गूगल कर रिकॉर्ड देखो, बैटिंग पर उठा सवाल तो पत्रकार पर भड़के जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं ये तीन विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  Yashasvi Jaiswal: इस दिग्गज पर कमेंट पर बुरे फंसे यशस्वी जायसवाल, चौथे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News