Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, सरकार ने एक झटके में बढ़ा दी सैलरी #INA
Salary Hike: भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जिस वजह से सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि का बड़ा फैसला लिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के 50 लाख से अधिक कर्मचारी लंबे वक्त से बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. वेतन वृद्धि से सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जाएगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: इस दिन से महिलाओं को मिलने लगेंगे एक हजार रुपये, दिल्ली CM ने दी जानकारी
Salary Hike:अगले साल से लागू होगा फैसला
लेवल एक के कर्मचारियों का वेतन 34,560 रुपये तक और लेवल 18 के कर्मचारियों का वेतन 4.8 लाथ रुपये तक बढ़ सकता है. नए साल से यह फैसला लागू हो जाएगा. साल में दो बार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलता है. 12 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार के फैसले से लाभ मिलेगा. खास बात है कि अब देश में आठवें वेतनायोग को जारी करने के बारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- खत्म हो गया सस्पेंस: इस दिन होगा महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, इतने नेता बनाए जाएंगे मंत्री
Salary Hike: कर्मचारियों को वेतन वृद्धि और पदोन्नति का मिलेगा लाभ
जनवरी और जुलाई वेतन वृद्धि और पदोन्नति के लिए खास माने जाते हैं. इन माह में कर्मचारियों को वेतन बढ़ोत्तरी और पदोन्नति सहित विभिन्न लाभ दिए जाते हैं. वेतन वृद्धि का उद्देश्य कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करना है. यह कदम उनके जीवन स्तर को आसान बनाने में मदद करेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Anuprati Coaching Yojana: FREE में कंपटेटिव और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवा रही है सरकार, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ दो दिन
अब आप यह खबर भी पढ़ें- AAP 3rd List: आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, बागी कैलाश गहलोत की सीट पर इस नेता को दिया टिकट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.