Salary Hike: इन कर्मचारियों की हो गई चांदी, मासिक वेतन में जबरदस्त इजाफा, जानें अब कितनी होगी सैलरी #INA

संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम ने अंतर्गत आने वाले 5 हजार कर्मचारियों को मासिक वेतन में बढ़ोतरी का आदेश दिया गया है. इस इजाफे से इन कर्मचारियों को बड़ा लाभ होने वाला है. संविदा कर्मचारियों को लेकर बीते काफी दिनों से वेतन में इजाफे की बात की जा रही थी. मगर अब सरकार इस पर अपना फैसला​ लिया है. 

वेतन में कितनी बढ़ोतरी हुई 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मिले आदेश के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी में 7,11 और 15 प्रतिशत के इंक्रीमेंट का ऐलान किया गया है. इस बढ़ोतरी से कई कर्मचारियों को लाभ होने वाला है. आइए जानतें हैं कि किस हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी की गई है.

ये भी बढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, शीतलहर से कांपेगा पूरा उत्तर भारत

1. 25 हजार रुपये तक के मासिक वेतन पाने वाले कर्मियों के वेतन में 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई.  
2. 20 हजार रुपये तक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. 
3.  5 हजार रुपये के वेतन वाले कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. 

सरकार का आभार जताया

संविदा कर्मचारी संगठन ने वेतन में इस बढ़ोतरी को लेकर का आभार व्यक्त किया है. इस आदेश के बाद से कर्मचारियों का वेतन 30 हजार रुपये तक बढ़ेगा. उनके जीवन स्तर में बेहतरी होगी. 

वेतन बढ़ोतरी के आदेश दिए 

इसके मामले को लेकर उत्तराखंड के सहायक निदेशक ने सभी जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों और सचिवों को निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि एनएचएम के कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के आदेश लागू हों. इस वेतन बढ़ोतरी से आम कर्मचारियों के जीवन स्तर पर में सुधार लाने का प्रयास किया गया है.  
 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News