Entertainment: Sikandar: ट्रोलर्स को सलमान खान का जवाब, रश्मिका मंदाना संग 31 साल के एज गैप पर कही ये बात – #iNA

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 23 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर सामने आने के बाद से फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. इस पिक्चर में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. अब सलमान ने रश्मिका मंदाना संग अपने एज गैप पर बात की है.
सलमान खान 59 साल के हैं और रश्मिका 28 की हैं. दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर हैं. इस एज गैप को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर निगेटिव बातें लिख रहे हैं. अब सलमान ने उन लोगों को जवाब दिया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने इस बारे में बात की.
क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने कहा, “बोलते हैं कि 31 साल का फर्क है मुझमें और हीरोइन में. अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है. हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है. तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की इजाजत तो मिल ही जाएगी.” उस दौरान स्टेज पर रश्मिका मंदाना भी मौजूद थीं. सलमान की बातों को सुनकर वो मुस्कुराती नजर आईं.
Megastar #SalmanKhan giving a reply to trollers in his own way at the #SikandarTrailer launch event:
They say theres a 31-year difference between the heroine and me. If the heroine has no problem with it and her father has no problem, why do you have
. #Sikandar pic.twitter.com/scb9t2NfrF
— 𝑺ᴀʟᴍᴀɴᴏᴘʜɪʟᴇ
(@katarsalmanfan) March 23, 2025
ये सितारे भी फिल्म का हिस्सा
सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी नजर आने वाले हैं. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान के दोस्त और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. साजिद और मुरुगादॉस भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे.
सलमान खान के तमाम चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे इसलिए, क्योंकि लंबे समय के बाद वो कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इससे पहले वो आखिरी नवंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखे थे.
Sikandar: ट्रोलर्स को सलमान खान का जवाब, रश्मिका मंदाना संग 31 साल के एज गैप पर कही ये बात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,