अररिया में महाकुंभ की झांकी और किसानों पर आधारित प्रतिमा स्थापित कर की सरस्वती पूजा
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया | बसंत पंचमी के मौके पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना मंगलवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के कई स्थानों पर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। सोमवार की देर शाम तक मूर्ति दर्शन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। शहर के काली बाजार में जलेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के परिसर में, काली बाजार में, मंडन नगर वार्ड 13 में, खरैया बस्ती, आश्रम रोड स्थित स्कूलों में, गर्ल्स उवि के निकट उमा देवी स्कूल में आकर्षक मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। शिवपुरी के विद्या निकेतन में भी पूजा हुई। वहीं न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल में भी धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। स्कूल के निदेशक नितेश कुमार झा ने बताया कि पूजा को लेकर स्कूली बच्चों का उत्साह चरम पर है। अररिया शहर के कैरियर एकेडमी वार्ड 16 में बनाए गए प्रयागराज महाकुंभ की झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं फारबिसगंज के स्टूडेंट करियर प्वाइंट में भी पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया।