फिरोजाबाद में होगा सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन

फिरोजाबाद: बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राधा कृष्ण गार्डन, मंडी समिति से आगे, कोटला रोड, फिरोजाबाद में आयोजित होगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना है। विभिन्न धर्मों और वर्गों से जुड़े जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कराया जाएगा। समिति ने बताया कि यह आयोजन न केवल एक सामाजिक पहल है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भी एक बड़ा सहारा बनेगा।
इस पुनीत कार्य के सफल संचालन के लिए समिति के अध्यक्ष बंटू कुशवाहा सहित मनोज कुमार, जयप्रकाश शास्त्री, गोपाल बृजवासी, अमित गुप्ता, अरविंद गौतम, करण राठौर, सतीश शर्मा और अभिषेक कुशवाहा सहित अन्य सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं।
समिति की ओर से सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों से इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की गई है। यह आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा और एक नई मिसाल पेश करेगा।