मुज़फ्फरनगर फुगाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुगाना में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सतीश दास जी महाराज

*मुज़फ्फरनगर में धूमधाम से और हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई संत शिरोमणि रविदास जयंती*
- मुज़फ्फरनगर फुगाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुगाना में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सतीश दास जी महाराज अनसूया धाम शुक्रताल के निर्देशानुसार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के ज न्म दिवस पर ग्राम पंचायत फगना के ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ में गुरु रविदास जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए ग्राम पंचायत में शोभायात्रा निकाली गई इसके उद्घाटन करता ग्राम पंचायत फुगाना के ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक ने रीवन कट करके किया और थाना फुगाना पुलिस प्रशासन सुरक्षा में मौजूद रहा जिसमें जिम्मेदार लोग राममहर अध्यक्ष विकास अंबेडकर डूंगर उपाध्यक्ष रमेश ककरा लोकेश सचिव सूर्यकांत अमरपाल मास्टर जी मेघपाल मास्टर जी ग्राम पंचायत सदस्य हरकुमार सिंह नवीन कुमार अजीत सिंह बाबा फूल सिंह और हरपाल सिंह आदि सभी ग्रामवासी मौजूद रहे
रिपोर्टर समीर कुमार
Mo 8126311048