'गुम है किसी के प्यार में' खतरे में पड़ेगी सवि की जान, क्या रजत अपने प्यार को बचाने में हो पाएगा कामयाब? #INA

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. यूं तो अभी शो में कियान और आशका का ट्रैक चल रहा है. लेकिन मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए ट्विस्ट में तड़का लगाने के लिए बड़ा दांव खेलने वाले हैं. शो के आने वाले एपिसोड में बेजोड़ धमाका होने वाला है.
कियान ने बस की स्टीयरिंग ली अपने हाथ
‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि कियान सबके सामने ये दिखाता है कि अब उसे किसी चीज को करने से जर नहीं लगता है, क्योंकि उसके पापा उसे बचा लेंगे. ऐसे में कियान बस की स्टीयरिंग हाथ में ले लेता है और खुद ड्राइव करना शुरू कर देता है. कियान की वजह से बस में बैठे बाकी बच्चों की जान खतरे में आ जाती है.
कियान की हरकत से सवि-रजत हुए परेशान
सई ये बात तुरंत सवि को बताती है, जिससे वो घबरा जाती है. लेकिन सई के हाथ से फोन छूट जाता है और टीचर फोन उठाकर सवि को जानकारी देती है कि कियान बस चला रहा है. वहीं जब आशका और रजत को ये बात पता चलती है तो वो दोनों भी ये सुनकर घबरा जाते हैं. सवि किसी तरह से सई को बचाने के लिए तेज रफ्तार में कार चलाकर बस तक पहुंचती है और अपनी कार से बस को किनारे करने की कोशिश करती है. लेकिन इन सबमें सवि की कार खाई की चोटी पर अटक जाती है और उसकी जान खतरे में आ जाती है.
बच्चों के लिए सवि की जान पड़ी खतरे में
इसी बीच रजत वहां पहुंचता है और एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकालता है.रजत सबसे पहले कियान को जोरदार तमाचा मारता है और सवि को ढूंढते हुए वो उसकी कार के पास पहुंचता है और सवि की जान को खतने में देख वह घबरा जाता है. रजत फिर किसी तरह से सवि को कार से बाहर निकालता है और उसकी जान बचाता है. इसके बाद सवि के निकलते ही कार खाई में गिर जाती है.
रजत-कियान को सिखाएगा सबक
इसी बीच शो में सवि और रजत के बीच एक रोमांचक पल भी देखने को मिलता है. आप देखेंगे कि सवि को बाहर निकालते ही रजत उसे गले लगाकर रोने लगता है. इस दौरान दोनों को यह एहसास होता है कि वे एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा कि रजत कियान को इस बार सबक सिखाएगा. वह कियान की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए उसे सुधारगृह भेजेगा .
ये भी पढ़ें- नाले में मिला एक्ट्रेस के इकलौते बेटे का शव, नशेड़ी गैंग के चंगुल में फंसने की वजह से गई जान!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.