शामली में मौत का सफर कर रहे स्कूली बच्चे! नियमों की धज्जियां,देखें
शामली में मौत का सफर कर रहे स्कूली बच्चे! नियमों की धज्जियां,देखें वायरल वीडियो! उत्तरप्रदेश, शामली | “कुंभकरण की नींद सोया है ट्रैफिक पुलिस विभाग” – यह कहना कोई और नहीं, बल्कि शामली के नागरिकों और सोशल मीडिया यूजर्स का है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बस संचालक यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल के बच्चे गाड़ी के पीछे लटक कर यात्रा कर रहे हैं, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शामली जिले के एक स्कूल बस में बच्चों को सुरक्षित यात्रा के बजाय लापरवाही से यात्रा करते हुए देखा गया। वीडियो में कुछ बच्चे बस के पीछे लटक कर यात्रा कर रहे हैं, जो यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराज़
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोग बस संचालक पर सवाल उठा रहे हैं, तो कई यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और शामिलि व यूपी पुलिस से जल्द से जल्द एक्शन की डिमांड कर रहें हैं।