एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण 15 जनवरी तक
🔵राजस्व वसूली व विद्युत बिल सुधार के लिए लगा कैंप
🔴बकाएदारों से राजस्व जमा कराने के लिए घर-घर भ्रमण कर रही है बिजली विभाग की टीम
कुशीनगर। बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण पहली जनवरी से शुरू हो गया है जो 15 जनवरी तक चलाया जाएगा। तीन चरणों में लागू की गई योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हुआ था। योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त राशि जमा करने के साथ-साथ किस्तों में भी भुगतान की सुविधा दी जा रही है।
काबिलेजिक्र है प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण पूरा होने के पश्चात 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरे चरण की एकमुश्त समाधान योजना शुरू हो गयी है। इसके तहत एक किलोवाट भार तक तथा पांच हज़ार रुपये के मूल बकाये पर घरेलू उपभोक्ताओं को योजना के द्वितीय चरण में विलंबित बिलों के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में सर्वाधिक 80 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। किश्तों में भुगतान पर 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
जनपद के बिजली बिल के बकाएदारों से राजस्व जमा कराने के लिए अधिशासी अभियंता संजय सागर, उपखंड अधिकारी शशिकांत गुप्ता, अवर अभियंता शुभम गौड व दिलीप कुमार के नेतृत्व मे टीम द्वारा पडरौना व दुदही क्षेत्र मे घर-घर भ्रमण कर कैंप लगाकर योजना का लाभ व समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। कहना ना होगा कि बिजली बिल के बकाएदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक चला, अब एक जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो 15 जनवरी तक चलेगा।
🔴 कटनरवार रोड और मोहनपट्टी मे लगा कैम्प
8 जनवरी को पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत कटनरवार रोड, व दुदही क्षेत्र कें मोहनपट्टी ग्राम में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 85 उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पहुंचाते हुए पंजीकरण कराया गया। इस दौरान कैंपों में कुल छह लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया तथा 60 बडे बकायेदार जिन पर लगभग 30 लाख रुपये का बकाया था उन उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति विक्षेदन भी किया गया।
🔴 दर्ज किया जायेगा मुकदमा
विभाग बकाये बिल भुगतान मे जिन उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन काटा गया है उन्हें विभाग ने सख्त निर्देश दिया है कि भविष्य में बिना विद्युत बिल जमा किए विद्युत प्रयोग करते पाए जाते है तो इनके ऊपर विभागीय कारवाही के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया
🔴 अवर अभियंता बोले
बिजली विभाग के अवर अभियंता शुभम गौंड ने कहा कि जिन उपभोक्ता को अपना बिल गलत लग रहा है या बिल से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह मीटर रीडिंग की वीडियोग्राफी लेकर पडरौना उपकेंद्र अथवा कैंपों उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान व योजना के अंतर्गत चल रही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि योजना सीमित समय तक है। अवर अभियंता ने उपभोक्ता को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
- 🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य