Nation: Rohit Sharma: बेटे की उपलब्धि देख रोहित के माता-पिता की आंखों से छलका आंसू, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल #INA
.webp)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार प्लेयर रोहित शर्मा को बीते दिन एक बड़ा सम्मान मिला. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम हिटमैन के नाम पर रखा. 16 मई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रोहित के माता-पिता व वाइफ की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक स्टैंड का अनावरण किया गया.
इस मौके पर रोहित शर्मा के माता-पिता की आंखों से आंसू छलक उठे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेज से वायरल हो रहा है. फैंस को यह काफी पसंद भी आ रहा है.
रोहित के स्टैंड का अनावरण
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दिया है. उन्होंने अपने बल्ले से ढेरों रन बनाए हैं. साथ ही रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप व चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर सफल कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया. बता दें कि वह मुंबई क्रिकेट की देन हैं.
रोहित ने न केवल देश का बल्कि मुंबई का भी नाम रौशन किया. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें खास सम्मान दिया. उन्होंने वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान में एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा. जिसका बीते 16 मई को अनावरण किया गया.
ये भी पढ़ें: ILC: 27 मई से शुरू होगी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप लीग, एशियन किंग्स के लिए खेलेंगे सुरेश रैना
माता-पिता हुए भावुक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो रोहित शर्मा के स्टैंड के अनावरण वाले कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि रोहित के माता-पिता अपने बेटे की उपलब्धि पर भावुक हो उठे. दोनों अपनी आंखों से आंसू पोंछते हुए नजर आए. इस वीडियो में हिटमैन की वाइफ रितिका सजदेह भी नजर आ रही हैं.
हिटमैन ने कही ये बात
इस खास मौके पर रोहित शर्मा ने कहा, “सबसे पहले तो मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने यहां आकर इस आयोजन को इतना खास बनाया. आज जो होने जा रहा है मैंने कभी इसके बारे में अपने सपने में भी नहीं सोचा था. जब कोई बचपन में मुंबई या देश के लिए खेलने के सपने देखता है, तो इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता. वानखेड़े एक बहुत प्रतिष्ठित स्टेडियम है. यहां मेरी बहुत सारे यादें हैं.”
यहां देख सकते हैं वीडियो
Rohit Sharma posted this reel on Instagram, which speaks volumes about what this stand means . him.❤️ pic.twitter.com/eajiPmdj9h
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) May 16, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, ईशान किशन की हुई वापसी
Rohit Sharma: बेटे की उपलब्धि देख रोहित के माता-पिता की आंखों से छलका आंसू, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,