World News: PAK को घिरता देख मैदान में उतरा चीन, भारत से मुकाबले के लिए दिया ये हथियार – INA NEWS

पहलगाम हमले के बाद बढ़े भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से करीब 100 ज़्यादा PL-15 लांग Range Air-to-Air Missile (VLRAAM) मिली है, जो इस बात संदेश है कि ये तनाव किसी भी वक्त एक बड़ी जंग में बदल सकता है. इन मिसाइलों को अधिकतम रेंज 200 किलोमीटर बताई गई है. जो कि पहले के PL-12 की तुलना में काफी अधिक है, जो JF-17 के साथ 100 किलोमीटर की मारक क्षमता रखती थी.
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की वायुसेना ने PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल (VLRAAM) को JF-17 थंडर ब्लॉक-3 के साथ एकीकृत किया है. विंग टिप्स पर PL-10E WVRM HOBS सक्षम मिसाइल भी देखी जा सकती है. साथ ही तनाव के बीच पाक विदेश मंत्री और चीन डिप्लोमेट्स ने मुलाकात भी की है और विदेश मंत्री ने चीन का धन्यवाद भी किया है.
Ambassador of China, Jiang Zaidong called on Deputy Prime Minister/Foreign Minister, Senator Mohammad Ishaq Dar @MIshaqDar50 today.
Reaffirming the all-weather strategic partnership between Pakistan and China, the two sides exchanged views on the evolving regional situation and pic.twitter.com/BVZZpWHRpp
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) April 26, 2025
चीन के राजदूत से पाक उप प्रधानमंत्री मुलाकात
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से जानकारी दी कि चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने आज उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की. पाकिस्तान और चीन के बीच हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने उभरते क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान किया और निकट संचार और समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई.
भारत के खिलाफ चीन की जरूरत
भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लिए चीन बेहद जरूरी खिलाड़ी साबित हो सकता है. हथियार देने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह पाकिस्तान का पक्ष ले सकता है, क्योंकि चीन के पास संयुक्त राष्ट्र में वीटो पावर है. इसलिए इसकी पाकिस्तान से करीबी भारत के लिए चिंता बढ़ा सकती है.
PAK को घिरता देख मैदान में उतरा चीन, भारत से मुकाबले के लिए दिया ये हथियार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,