एटीपी ऑपरेटर का शव मिलने से सनसनी..परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…जीत रवेरा होम अपार्टमेंट में सीवर ऑपरेटर था मृतक
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के सेमरा गाँव स्थित जीत रवेरा होम अपार्टमेंट के सिवर में एटीपी प्लांट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मढ़िया निवासी 21 वर्षीय रवि यादव नामक युवक का बीती रात नायलॉन के रस्सी से गले बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मढ़िया गाँव निवासी 21 वर्षीय रवि यादव पुत्र अम्बिका यादव जीत रवेरा नामक अपार्टमेंट में एटीपी ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था। उसके पिता की कोरोना काल में हुई सड़क दुर्घटना के कारण वह किसी तरह का कार्य करने में अशक्त हैं। इसलिए घर पर ही रहते थे। रवि उनका इकलौता पुत्र था। वह नित्य दिनभर कार्य के बाद सायं काल 6 बजे घर चला जाता था। बीती सायं जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता अपनी पत्नी व बेटी संग किसी तरह 9 बजे रात्रि में अपार्टमेंट में पहुंचे तो वहाँ कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने बताया कि वह घर चला गया है। इसके बाद बीती रात करीब 12 बजे अपार्टमेंट से किसी ने उन्हें फोन करके वहाँ यह कहकर बुलाया कि कुछ बात करनी है आ जाईये। जब रवि के पिता अम्बिका यादव अपार्टमेंट पहुंचे तो वहाँ अपने बेटे का शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए घर के अन्य लोगों को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मढ़िया गांव से दर्जनों लोग पहुंच गए वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक का शव गले में नायलॉन की रस्सी से बन्धा हुआ लगभग कमर भर सीवर के पानी में मिला था। जिसे सीढ़ी लगाकर निकाला गया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रवि घर में अकेला कमाने वाला था। उसके ऊपर दो छोटी बहन,मां और पिता की जिम्मेवारी थी। अब उस परिवार के ऊपर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।