Shilpa Shirodkar Birthday: खूबसूरती से कहर ढाती थीं शिल्पा शिरोडकर, बॉलीवुड छोड़कर भी हैं करोड़ों की मालकिन हैं #INA
Shilpa Shirodkar Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने् अपनी खूबसूरती से सबके दिलों पर राज किया है. इनमें एक नाम एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का भी है. शिल्पा ने 90 के दशक में शानदार फिल्में की थीं. वह आमिर खान से लेकर मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड ही नहीं शिल्पा ने टीवी पर भी कई हिट शोज दिए हैं. वह इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट बनकर नजर आ रही हैं. अपने जमाने में शिल्पा ने सलमान खान के साथ भी फिल्में की हैं. शिल्पा 20 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. एक जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस हुआ करती थीं.
ये भी पढ़ें- Breaking: ऑस्कर विनर AR Rahman की 30 साल पुरानी शादी टूटी, पत्नी ने कर दी अलग होने की घोषणा
51 साल की हो जाएंगी शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर एक फिल्मी फैमिली से आती हैं. उनकी बहन नम्रता शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं. दोनों बहनों ने हिंदी फिल्मों में अच्छा काम किया है. 20 नवंबर को शिल्पा अपना 51वां बर्थडे मनाएंगी. एक्ट्रेस ने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया था. फिर फिल्म ‘हम’ और ‘खुदा गवाह’ से से शिल्पा को पहचान मिलने लगी. शिल्पा ने फिल्मों में कई बोल्ड सीन भी दिए थे. एक्ट्रेस अपने बोल्ड फोटोशूट और खूबसूरती को लेकर भी खूब लाइम-लाइट बटोरती थीं.
टॉप एक्ट्रेस बनकर छोड़ दिया बॉलीवुड
शिल्पा शिरोडकर ने कई शानदार फिल्में की हैं. साल 2002 में एक्ट्रेस ने अचानक अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ दिया. उन्होंने करोड़पति बिजनेसमैन अपरेश रंजीत संग शादी कर ली. एक्टिंग से ब्रेक लेकर शिल्पा विदेश में सैटल हो गईं. वह लंदन में रहती थीं फिर शादी के 13 साल बाद 2013 में एक्ट्रेस ने ‘एक मुट्ठी आसमान’ कमबैक किया. उन्होंने ‘सिलसिला प्यार का’ (2016) और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ (2017-2018) जैसे टीवी शोज दिए. टीवी ड्रामा में भी शिल्पा को काफी पसंद किया गया था.
बॉडी शेमिंग झेली तो कुछ फिल्में बंद हो गईं
शिल्पा शिरोडकर के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना आसान नहीं रहा. उन्हें इंडस्ट्री में मोटी कहकर चिढ़ाया जाता था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काफी बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी. वह हैवी वेट थीं तो उन्हें सब मोटी कहकर चिढ़ाते थे.एक्ट्रेस की अजय देवगन के साथ एक फिल्म बंद हो गई और कभी रिलीज नहीं हुई.
करोड़ों की मालकिन हैं शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर दमदार एक्टिंग करती हैं. उन्होंने खूब शोहरत कमाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 237 करोड़ कमाई बताई जाती है. एक्ट्रेस लंदन, दुबई और भारत में भी संपत्ति है. शिल्पा ने काम की तलाश में खूब हाथ-पैर मारे तो उन्हें ‘बिग बॉस 18’ से ऑफर मिला. इस शो में वह हर हफ्ते 2.5 लाख रुपए फीस चार्ज कर रही हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.