सिद्धार्थनगर के थाना कपिलवस्तु पुलिस व साइबर थाना सिद्धार्थनगर द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में “डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” का आयोजन कर जागरुक किया गया ।

पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा साइबर अपराध व भ्रामक जानकारी से बचने हेतु चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के तहत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु अनुज कुमार सिंह मय टीम व साइबर थाना सिद्धार्थनगर द्वारा शिक्षकों व विद्यार्थियों के उपस्थिति में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापकगण एवं छात्र/छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षित/प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के कार्यो जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि । युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के अंतर्गत फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान, इसके प्रभाव, तथ्य, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरुकता हेतु Cyber Dost नाम से संचालित किए जा रहे X(ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट @UPPolice, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में जागरुक किया गया तथा साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और समाज मे साईबर के प्रति जागरूकता अभियान चलाने हेतु उनके कर्तव्यों से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए विनय यादव मुख्य आरक्षी रविन्द्र यादव, महिला आरक्षी किर्ति सिंह थाना कपिलवस्तुु व मुख्यआरक्षी दिलिप द्विवेदी, आरक्षी शिवम मौर्या साइबर थाना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News