चम्पारण वासियों का मुख्यमंत्री नितीश कुमार से कुछ सवाल..बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों को बन्दोबस्ती कर कानूनी अधिकार देगें या बुलडोजर चलाएंगे जवाब दे- विधायक
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। तथाकथित प्रगति यात्रा पर चम्पारण पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पूछा है कि समिक्षा बैठक में क्यों विधायकों को स्वेच्छा से शामिल होने का सूचना दिया गया, क्या समिक्षा बैठक में विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है, क्या मुख्यमंत्री प्राइवेट लिमिटेड चला रहे हैं, इसपर जबाब देना चाहिए
आगे कहा कि बेतिया राज की जमीन पर बने नया कानून के चलते बेतिया, बगहा, चनपटिया, मझौलिया, नौतन, बैरिया, योगापट्टी, सिकटा, लौरिया सहित पूर्वी चंपारण में बसें लाखों परिवार से प्रभावित करने वाला काला कानून बना है. क्या बेतिया राज की जमीन पर बसें लोगों को बन्दोबस्ती कर कानूनी अधिकार देगें या बुलडोजर चलाएंगे. चम्पारण वासियों का उम्मीद है कुछ जवाब देगें. माननीय विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रसोईया, आशा कार्यकर्ता, आंगन वाडी, ममता, जीविका दीदी को बिना सम्मान जनक वेतन दिये महिला सशक्तिकरण की बात धोखा है।
बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जब चम्पारण आगमन हो रहा है तो चम्पारण वासियों का उम्मीद है कि जो भी बेतिया राज की भूमि बसें है उन्हें कब्जा के आधार पर बन्दोबस्त कर कानूनी अधिकार देगें,
इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने सवाल करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 94 लाख परिवारों को कितने दिनों में घोषित दो लाख रुपये देगें या मोदी जी के 15 लाख देने जैसा ही जुमला साबित होगा बताना होगा, आगे कहा कि प्रगति यात्रा पर आये मुख्यमंत्री जी अंचल प्रखण्ड और थानों में भयंकर भ्रष्टाचार मचा हुआ है क्या मुख्यमंत्री नितीश कुमार कुछ बोलेगें.
गाधीं के कर्मभूमि चम्पारण आगमन पर इंसाफ़ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने कहा कि संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया क्या मुख्यमंत्री नितीश कुमार कुछ बोलेगें किसके साथ है मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बताना चाहिए.
माले नेता जितेन्द्र राम ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से पुछा है कि गरीबों का खून चूसने वाले स्मार्ट मीटर पर मुख्यमंत्री बताये कैसे हैं सही है बताना चाहिए,