राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो #INA
राजस्थान में हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके बाद फेमस सिंगर सोनू निगम काफी ज्यादा भड़क गए थे. दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कई राजनेता शामिल हुए. इस दौरान अपने गानों से सिंगर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया. वहीं शो के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर का पारा हाई हो गया. अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने सीएम पर नाराजगी जताई है.
शो के बीच से उठे सीएम
इस वीडियो में कार्यक्रम के दौरान जब वह परफॉर्म कर रहे थे, बीच में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य नेता वहां से उठकर चले गए. अब सोनू निगम का इस पर गुस्सा फूटा है. वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं जयपुर में हो रहे शो राइजिंग राजस्थान से लौटकर आ रहा हूं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता और कई डेलिकेट्स आए थे. शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम और अन्य नेता उठकर वहां से चले गए.’
शो में मत आया करो
वीडियो में सिंगर ने आगे कहा, ‘मेरा सभी नेताओं से निवेदन है कि ऐसा नहीं करें. मैंने कभी नहीं देखा है कि शो के बीच में मुख्य अतिथि वहां से उठकर चला जाए. मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको बीच शो से उठकर जाना हो तो आया मत करो. या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो. किसी भी आर्टिस्ट के शो को बीच में छोड़कर जाना सही नहीं है.’ सोनू निगम ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत लोगों के मैसेज आए कि आपको ऐसे शोज नहीं करने चाहिए जहां कला की कद्र नहीं हो. मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं. इसलिए मैं नम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि आप लोग शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो.’
सोनू निगम ने बांधा समां
राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला दिन काफी जबरदस्त रहा. कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान की वीरगाथाओं और सांस्कृतिक विरासत के साथ की गई. इस दौरान वीर पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और मीरा बाई जैसे महान नायकों की कहानियों को जीवंत किया गया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश और विदेश से कई अतिथि आए. कार्यक्रम में सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने मैं शायर तो नहीं, मेरा रंग दे बसंती चोला और सरफरोशी की तमन्ना जैसे शानदार गाने गाए.
ये भी पढ़ें- दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा समन, जानिए पूरा मामला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.