Political -VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दे दी धमकी, जानें क्या है मामला – #INA
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (फैजाबाद) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार (2 फरवरी) को एक 22 वर्षीय दलित युवती का नग्न शव शहर में उसके गांव के पास एक सुनसान नहर में पाए जाने के बाद पत्रकारों के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। अयोध्या में तीन दिन से लापता लड़की का शव खेत में मिलने की घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवधेश प्रसाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल हो रहे हैं। अयोध्या फैजाबाद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।
अयोध्या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (SC) की लापता युवती का शनिवार (1 फरवरी) को निर्वस्त्र शव बरामद किया। उसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।
अवधेश प्रसाद को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पत्रकारों के सामने रो पड़े। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में साथी नेता प्रसाद को सांत्वना देते हुए कहते नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं, “आप उसके लिए लड़ेंगे, उसे न्याय दिलाएंगे।”
इस बीच भावुक और आक्रोशित अवधेश प्रसाद कहते हैं, “मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं (पीएम) मोदी के सामने यह मामला रखूंगा और अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” उन्होंने कहा, “मैं लोकसभा से भी इस्तीफा दे दूंगा।”
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने पीटीआई को बताया, “22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज की। शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे यह बताने में शर्म आती है कि दिल्ली में…’: विदेश मंत्री जयशंकर का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवती की सक्रियता से तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला। उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
#WATCH | SP MP Awadhesh Prasad breaks down as he addresses a press conference on the incident wherein the body of a girl, who was missing for 3 days, was found in a field in Ayodhya.
He says, “Let me go to Lok Sabha, I will speak with PM Modi. If justice is not served, I will… pic.twitter.com/8SvPUYaArR — ANI (@ANI) February 2, 2025
परिजनों के मुताबिक, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं। उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया। परिजनों ने पीटीआई को बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था, उसकी आंखें निकाल ली गई थीं। हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे एवं कपाल पर गंभीर जख्म के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दे दी धमकी, जानें क्या है मामला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,