महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए शुरू होगी स्पेशल बस सर्विस, किस शहर से कब होगा संचालन, नोट कर लें नंबर #INA

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर तैयारियां भी जोरों से जारी है. इस बीच श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. यहां यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत 7 हजार स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही  350 शटल और 200 इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी चलाई जाएंगी. मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों से श्रद्धालुओं को मुफ्त में यात्रा करने का अवसर मिल सकेगा.

ऐसी है रोडवेज प्रशासन की तैयारी

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह का कहना है कि पहले चरण के लिए दो हजार बसों का इंतजाम किया गया है. मौनी अमावस्या पर सात हजार बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें 6800 साधारण और 200 एसी बसें होंगी. वहीं, सभी शटल बसें नई होंगी. महाकुंभ के लोगो के साथ ये सभी बसें दौ़ड़ेंगी. इन बसों के संचालन के लिए रोडवेज के 22 अफसर जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये हैं इंचार्ज 

रिपोर्ट्स के अनुसार मुरादाबाद के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को इंचार्ज बनाया गया है. प्रयागराज जाने वाले सात सड़कों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमों की तैनाती की गई हैं. टीम में प्रवर्तन अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मेला क्षेत्र में आठ अस्थायी बस अड्डे बने हैं. मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारियों समेत कुछ रिटायर्ड सलाहकार भी तैनात हैं.

नोट कर लें ये नंबर

रोडवेज एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि रोडवेज के मेला अधिकारी का गौरव वर्मा को जिम्मा दिया गया है. अस्थायी बस स्टेशनों पर ब्राउजर तैनात होंगे. जो मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का काम करेंगे. रोडवेज का टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 है. इन नंबर्स पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.

इन तिथियों में होगा शाही स्नान

प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ मेले के दौरान होने वाले शाही स्नान की तारीखें ये रहीं. पहला शाही स्नान 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन, दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति के दिन तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या के दिनचौथा शाही स्नान 2 फ़रवरी, 2025 को बसंत पंचमी के दिन.पांचवां शाही स्नान: 12 फ़रवरी, 2025 को माघ पूर्णिमा के दिनआखिरी शाही स्नान: 26 फ़रवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के दिन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science