यूपी- महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवाएं, इटावा रीजन से प्रयागराज के लिए चलेंगी भगवा रंग की बसें – INA
प्रयागराज में जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इटावा में परिवहन निगम ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इटावा रीजन की करीब 489 बसों को भगवा रंग में रंगने की कवायद शुरू कर दी है. इटावा रीजन से महाकुंभ में 229 बसों का रंग रोगन किया जा रहा है.
इटावा रीजन क्षेत्र में 181 बसें पहले से भगवा रंग में कई रूटों पर चलाई जा रही हैं. रीजन के साधारण यात्रियों के लिए 50 और नई बसों को मुख्यालय से भेजने की भी डिमांड की गई है. इसी के साथ 100 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर की भर्ती की जानी है. यह जानकारी इटावा परिक्षेत्र के मैनेजर उमेश सीएस आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ मेले में जिले से दूसरे चरण में 22 जनवरी से सात फरवरी तक 229 बसें सीधे प्रयागराज के लिए दौड़ेंगी.
इटावा रीजन के आठ डिपो
वर्तमान समय में सभी बसों पर कायाकल्प का काम चल रहा है. 181 बसें पहले से भगवा रंग में कई जगहों पर दौड़ रहीं हैं, जिनका कायाकल्प दो चरण में किया जा रहा है. कायाकल्प के बाद सभी बसों का भगवा रंग का रंग-रोगन किया जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा उमेश आर्य ने बताया कि इटावा रीजन में आठ डिपो लगते हैं. इसमें इटावा समेत सैफई, मैनपुरी, बेबर, छिबरामऊ, फर्रुखाबाद, शिकोहाबाद फिरोजाबाद के नाम शामिल हैं.
जरूरत के मुताबिक चलेंगी बसें
इन सभी आठ डिपो में से कुंभ मेले में जरूरत के मुताबिक बसें चलाई जाएंगी, जिससे कि अन्य रूटों पर बसों को दिक्कत न हो. साथ ही कुंभ स्नान करने वाले इटावा जिले के साथ आसपास के जिले के लोगों को सीधी प्रयागराज सेवा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 100 और कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर की भी भर्ती की जाएगी, जिसके लिए उनका इंटरव्यू लेकर उनको ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा.
Source link