Special FD: इंडियन बैंक में कराएं स्पेशल एफडी, सिर्फ 300 दिनों में एक लाख के हो जाएंगे इतने रुपये #INA

Indian Bank FD: अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स डिपॉजिट सबसे अच्छा विकल्प है. वर्तमान में अलग-अलग बैंक फिक्स डिपॉजिट (FD) पर अच्छा ब्याज देती हैं. आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपने कम समय में जमाकर अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. क्योंकि ये बैंक सिर्फ 300 दिनों में आपको अच्छा ब्याज दे रहा है. अगर आप भी एफडी करना चाहते हैं तो इंडियन बैंक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. 

कम जोखिम में मिलेगा अच्छा लाभ

बता दें कि इंडियन बैंक में आप एक साल के कम समय के लिए भी अपने पैसे को फिक्स डिपोजिट कर सकते हैं. इंडियन बैंक एफडी की दो स्कीम चलाती है. जिसमें एक इंड सुपर 300 डेज FD स्कीम, है तो वहीं दूसरी इंड सुपर 400 डेज स्कीम है. हालांकि इन दोनों योजनाओं में निवेश की समय सीमा जल्द ही समाप्त होने वाली है, ऐसे में आपको 30 नवंबर 2024 तक हर हाल में दोनों स्कीम में निवेश करना पड़ेगा. उसके बाद ये स्कीम क्लोज हो जाएगी. क्योंकि इंडियन बैंक की ओर से इस स्कीम की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ाया जा चुका है. ग्राहकों से मिले पॉजिटिव रेस्पॉन्स के बाद बैंक ने पहले इस स्कीम को 30 सितंबर तक बढ़ाया था उसके बाद इस स्कीम को 30 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें: Pension News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इतनी उम्र के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन

जानें कितना पैसा करना होगा जमा

इंडियन बैंक की ‘इंड सुपर 300 डेज स्कीम’ के तहत सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस स्कीम में अगर कोई सामान्य ग्राहक 5 लाख रुपये जमा करता है, तो 300 दिनों के बाद उसे कुल 5,29,700 रुपये मिलेगा. यानी 300 दिनों में उसे 29700 रुपये का लाभ मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.55 फीसदी रखी गई है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या अधिक) इस स्कीम में 5 लाख रुपये जमा करता है, तो 300 दिनों के बाद 5,31,800 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

यानी वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिनों में 31800 रुपये का लाभ होगा. जबकि सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.80 फीसदी रखी गई है. जिसके तहत अगर कोई 80 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति 300 दिनों के लिए 5 लाख रुपये जमा करता है, तो कुल 5,32,850 रुपये मिलेंगे. यानी उन्हें 32850 रुपये अधिक मिलेंगे.

इंड सुपर 400 डेज स्कीम

इस स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को बैंक 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है. सामान्य ग्राहकों को बैंक 5 लाख रुपये जमा करने पर 400 दिन बाद ब्याज समेत 5,39,700 रुपये मिलेंगे. यानी उन्हें कुल 39,700 रुपये का फायदा होगा. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.80 फीसदी रखी गई है. यानी इसी अवधि के लिए 5 लाख रुपये जमा करने पर वरिष्ठ नागरिकों को कुल 5,42,700 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Business loan : बिना गारंटी के 20 लाख रुपये तक मिलेगा आसानी से लोन, ये रही पूरी प्रक्रिया

यानी 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को 400 दिनों में पांच लाख पर कुल 42,700 रुपये अधिक मिलेंगे. जबकि सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने ब्याज दर 8.00 फीसदी रखी है. यानी कोई 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र का नागरिक 400 दिनों के लिए पांच लाख रुपये जमा करता है तो उसे 5,43,800 रुपये मिलेंगे. यानी उन्हें कुल 43,800 का फायदा होगा. ध्यान रहे इस स्कीम में पैसा लगाने की समयसीमा 30 नवंबर तक है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News