यूपी- शादी में मिली ‘थूक वाली रोटी’, लोगों ने चाव से खाया; वायरल वीडियो देख उड़ गए होश… आरोपी युवक गिरफ्तार – INA
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरे गांव में एक शादी समारोह में लोग दावत का आनंद ले रहे थे. वहीं उस दौरान एक व्यक्ति की नजर तंदूर पर खड़े साहिल नाम के युवक पर पड़ी. साहिल के सर पर गोल टोपी थी और वो थूक कर रोटी तंदूर में डाल रहा था. किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जानकारी के मुताबिक, आरोप युवक बागपत जिले का रहने वाला है.
शादी समारोह में थूक कर रोटी बनाने के मामले लगातार आ रहे हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर रोटी बनाने के दौरान तंदूर में थूकने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें साहिल नाम के युवक को रोटी पर थूकते हुए पकड़ा गया है. वहीं लोगों ने साहिल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
100 ज्यादा रोटियां थूककर बनाई
साहिल की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जहां उससे इस घटाना के बारे में जानकारी ली जा रही है. जब साहिल से पूछताछ गया कि उसने कितनी रोटियां थूक कर बनाई तो उसने कहा कि वो 100 से अधिक रोटियां थूक कर बन चुका है. साहिल से दोबारा पूछा गया कि तेरे उस्ताद ने थूक कर रोटी बनाना सिखाया तो उसने इससे इनकार कर दिया.
पहले कर चुका है ये घिनौनी हरकत
जानकारी के मुताबिक, साहिल काफी समय से तंदूर में रोटी बनाने का काम कर रहा है और वह इसी तरीके से थूक कर रोटी बनाता है. बागपत से भी साहिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि साहिल थूक कर रोटी बना रहा है. हालांकि बागपत में हुई घटना में साहिल को जेल हुई थी और वो हाल ही में ही जेल से बाहर आया था. जिसके बाद एक बार फिर से मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के बीच साहिल की यह वीडियो वायरल हुई है.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बागपत निवासी साहिल नाम के युवक को थूक कर रोटी बनाते हुए देखा जा रहा है. इस मामले में साहिल के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साहिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
Source link