Sport : IPL 2025 के पहले रिंकू सिंह को बोर्ड ने बनाया वनडे का कप्तान, इस दिन से होगा मैच #INA
Rinku Singh Captain:भारतीय क्रिकेट में इन दिनों रिंकू सिंह का नाम खूब चर्चा में है. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब रिंकू सिंह को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए यूपी टीम का कप्तान बनाया है. यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में शुरू होगा और 18 जनवरी तक चलेगा.
भुवनेश्वर कुमार से छीनी गई कप्तानी
इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी टीम की कप्तानी भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद बोर्ड ने यह जिम्मेदारी रिंकू सिंह को दे दी है. भुवनेश्वर कुमार टीम में खेलते जरूर रहेंगे, लेकिन इस बार वह कप्तान नहीं होंगे.
रिंकू सिंह के लिए अच्छा मौका
रिंकू सिंह के लिए यह एक बड़ा मौका है. वह पहले ही अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जितवा चुके हैं. अब कप्तान बनने के बाद उनके कंधों पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी. रिंकू के साथ टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इनमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी, सौरभ कुमार, और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
🚨 RINKU SINGH AS CAPTAIN 🚨
– Rinku Singh will lead Uttar Pradesh in the Vijay Hazare Trophy 2024-25. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/MANfoiH9Xs
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
यूपी टीम का स्क्वॉड
उत्तर प्रदेश की टीम इस बार मजबूत दिख रही है. टीम में अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर शामिल हैं.
- रिंकू सिंह (C)
- भुवनेश्वर कुमार
- माधव कौशिक
- करन शर्मा
- प्रियम गर्ग
- नितीश राणा
- अभिषेक गोस्वामी
- अक्षदीप नाथ
- आर्यन जुयाल
- आराध्य यादव
- सौरभ कुमार
- कृतज्ञ कुमार सिंह
- विपराज निगम
- मोहसिन खान
- शिवम मावी
- आकिब खान
- अटल बिहारी राय
- कार्तिकेय जायसवाल
- विनीत पंवार
स्टैंडबाई खिलाड़ी
- समर्थ सिंह
- समीर चौधरी
- अंकित राजपूत
- प्रिंस यादव
UP का पहला मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जाएगा. यह मैच डॉ. पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. यूपी टीम के पास इस बार अच्छा मौका है कि वह इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करे और खिताब अपने नाम करे.
रिंकू सिंह से टीम को उम्मीदें
रिंकू सिंह का खेल हमेशा आक्रामक और भरोसेमंद रहा है. कप्तान बनने के बाद उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं. टीम के युवा खिलाड़ी भी उनसे प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यूपी टीम के फैंस को इस बार रिंकू सिंह की कप्तानी में बड़े चमत्कार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,
Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,