Sport : ILT20: जेसन रॉय की शानदार पारी नाकाम, प्लेऑफ में टीम को मिली हार #INA
![Sport : ILT20: जेसन रॉय की शानदार पारी नाकाम, प्लेऑफ में टीम को मिली हार #INA Sport : ILT20: जेसन रॉय की शानदार पारी नाकाम, प्लेऑफ में टीम को मिली हार #INA](http://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1200x675/newsnation/media/media_files/2025/02/07/sGWf6sMGETbqWfpXQB58.jpg)
ILT20: इंटरनेशनल लीग टी 20 का प्लेऑफ मैच शारजाह वॉर्रियर्स और डीजर्ट वाइपर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. शारजाह टीम को इस मैच में अपने तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय की शानदार पारी के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. डीजर्ट वाइपर्स ने 20 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.
रॉय ने खेली शानदार पारी
डीजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. शारजाह की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे जेसन रॉय ने अपनी इमेज के मुताबिक, विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. रॉय ने 56 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 73 रन की पारी खेली.
Clutch player! 🔥
Jason Roy shepherded the innings brilliantly on a tough Sharjah wicket, . notch up 7️⃣3️⃣ on an important night for the Sharjah Warriorz. 👏
Will his innings prove . be telling in their bid for a Final berth?#Qualifier2 #DPWorldILT20 #TheFinalPush… pic.twitter.com/5rrRmVlsM0
— International League T20 (@ILT20Official) February 7, 2025
अन्य बल्लेबाज नहीं चले
जेसन रॉय के अलावा टीम के दूसरे बल्लेबाज नहीं चले. 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर शारजाह 162 रन ही बना सकी. करीम जन्नत 23 रन बनाकर दूसरे, मोईन अली 17 रन बनाकर तीसरे और जॉनसन चार्ल्स 16 रन बनाकर चौथे टॉप स्करोर रहे.
खराब शुरुआत बाद भी जीती टीम
163 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 3 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया था. लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स और मैक्स होल्डेन ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ टीम को जीत की राह दिखाई. हेल्स 29 गेंद पर 47 और होल्डेन 34 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. डान लारेंस 18 गेंद पर 28 और सैम करन 15 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के बीच नाबाद 53 रन की साझेदारी हुई. 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर डेजर्ट ने मैच 7 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें- ZIM vs IRE: जिंबाब्वे के 10 वें नंबर के बल्लेबाज ने आयरलैंड को किया परेशान, टीम को दिलाई बढ़त
ये भी पढ़ें- Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी, कप्तान रिजवान ने बताया
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के इस फैसले से पाकिस्तान को मिली राहत
ILT20: जेसन रॉय की शानदार पारी नाकाम, प्लेऑफ में टीम को मिली हार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,