Sport : IND vs AUS: क्या गाबा टेस्ट के पांचवे दिन भी होगी बारिश? कहीं फंस तो नहीं जाएगी टीम इंडिया #INA

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है. टीम इंडिया इस मैच को जीतेगी इसकी संभावना कम है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस मैच में जीत से दूर हो गई है. अब सभी की नजरें गाबा टेस्ट के पांचवे दिन पर है. चलिए जानते हैं कि गाबा में आखिरी दिन यानी बुधवार को मौसम का हाल क्या रहेगा, क्योंकि दोनों टीमों के प्रदर्शन से ज्यादा मैच का रिजल्ट मौसम पर निर्भर करेगा.
बुधवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम
ब्रिस्बेन में बुधवार को बारिश होने की संभावना है, लेकिन बारिश की वजह से मैच नहीं धुलेगा. सुबह 10 बजे 31 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 और 12 बजे बारिश की संभावना कम हो जाएगी. 11 बजे 30 और 12 बजे 29 फीसदी बारिश की संभावना है. एक बजे के करीब 28 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि एक बजे के बाद बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि मैच के बीच-बीच में बारिश हो सकती है.
भारत ने बचाया फलोऑन
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. गाबा टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया फलोऑन बचाने में कामयाब हो गई है, लेकिन यहां से टीम इंडिया के लिए मैच जीतना संभव नहीं है. अब देखना ये होगा कि भारत की आखिरी जोड़ी आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह कब तक बल्लेबाजी करते हैं, इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो कितने रन की लीड लेने में कामयाब होती है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये मैच ड्रॉ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 39 रन की पार्टनरशिप ने गाबा में तोड़ा कंगारुओं का घमंड, विराट-गंभीर के रिएक्शन हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं? खुद दिया हिंट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,
Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,