Sport : IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी #INA

IPL 2025: आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रिय टीमों में से एक है. इस फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. दुनियाभर के क्रिकेटर इस टीम के लिए खेलने की चाहत रखते हैं. जिनमें से कुछ को ये अवसर मिलता है. उन्हीं में से एक युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा हैं.
उन्हें आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में बेंगलुरु ने खरीदा. इसके बाद 21 वर्षीय क्रिकेटर की सर्जरी भी करवाई. हाल ही में सुयश ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया.
सुयश शर्मा ने सुनाई अपनी कहानी
हाल ही में आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें टीम के स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी आपबीती सुनाई. जिसमें उनका कहना था कि इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना उनके लिए काफी खास है. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें लंदन भेजकर उनकी सर्जरी करवाई. बता दें कि मेगा ऑक्शन में RCB ने सुयश को 2.6 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बनने के लिए कोहली को चाहिए इतने रन, सूर्यकुमार को छोड़ना होगा पीछे
युवा खिलाड़ी का बयान आया सामने
“आरसीबी ने मुझे मेरी सर्जरी के लिए लंदन भेजा. वहां मेरी मुलाकात जेम्स पाइपी (आरसीबी के फीजियो) से हुई. उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे फैमिली की तरह रखा. मेरे शरीर में तीन जगह हर्निया थी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं पहला मैच खेलूंगा.”
“मुझे ये कहा गया कि मैं 3-4 मैच बाद खेलूंगा. क्योंकि मेरी सर्जरी काफी बड़ी थी. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं इस फ्रेंचाइजी में आया. मैं यहां पूरी तरह फिट हुआ. जबकि पिछले दो साल से मुझे काफी समस्या थी. मुझे दर्द में खेलने की आदत हो गई थी. “
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
सुयश शर्मा ने आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि इसके बाद युवा गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने अब तक 9 मैचों की इतनी ही पारियों में केवल 4 ही विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वह 35 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. सुयश की इकोनॉमी काफी बेहतरीन रही है. 21 साल के स्पिनर ने केवल 7.97 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
यहां देखें वीडियो:
𝐒𝐮𝐲𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚: 𝐓𝐡𝐞 𝐒𝐮𝐫𝐯𝐢𝐯𝐨𝐫 💪
21-year old Suyash has been our unsung hero this #IPL! 🫶
From battling pain in the body, . recovering after surgery right on time, and working hard on his fitness and variations, eager . make a strong impact – his story… pic.twitter.com/bC1mt25jzW
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 1, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में बस पहुंच ही चुकी है मुंबई इंडियंस, लगातार 6 मैच जीतने पर इतने हैं अंक
IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,