Sport : IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर #INA
![Sport : IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर #INA Sport : IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर #INA](http://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1200x675/newsnation/media/media_files/2025/02/08/0rxnvV0fQIWUNYezwRys.jpg)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जो उन्हें 6वीं आईपीएल ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकती है. इस स्क्वाड में शानदार इंटरनेशनल प्लेयर्स तो हैं ही, लेकिन साथ ही कुछ ऐसे डोमेस्टिक प्लेयर्स भी हैं, जो अपकमिंग सीजन में चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. तो आइए आपको यहां उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
अंशुल कामबोज
चेन्नई सुपर किंग्स ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कामबोज को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. अब जाहिर है जब चेन्नई ने इतने पैसे खर्च किए हैं, तो प्लेयर टैलेंटेड तो होगा ही. इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 23 ओवर फेंके और 16.33 की औसत से 9 विकेट लिए.
हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान केरल के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में अपने रणजी ट्रॉफी कारनामों के लिए सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने एक ही पारी में 49 रन देकर 10 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले केवल 7वें भारतीय बने.
Fantastic Five 🖐️
Shreyas Gopal picks up 2 in 2 and completes his 5⃣-wicket haul 🔥
A splendid spell of 5/13 from the Karnataka spinner 👌👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/BLP6TNAciS pic.twitter.com/v5TjoYx6W2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
श्रेयस गोपाल
2024-25 सीजन में कर्नाटक टीम में श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. 31 साल के इस खिलाड़ी ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया था. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली 2024 को 7 मैचों में 14 विकेट के लिए, जो विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर था.
VHT में उनका प्रदर्शन और भी बेहतर रहा और उन्होंने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे और कर्नाटक ने खिताब जीता. भले ही कर्नाटक ग्रुप स्टेज में रणजी ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो गया, लेकिन गोपाल ने 8 पारियों में 20 विकेट लिए.
Fantastic Five 🖐️
Shreyas Gopal picks up 2 in 2 and completes his 5⃣-wicket haul 🔥
A splendid spell of 5/13 from the Karnataka spinner 👌👌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/BLP6TNAciS pic.twitter.com/v5TjoYx6W2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स के पास घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन करने वाले मुकेश चौधरी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. मुकेश चौधरी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जरूरत पड़ने पर विकेट हासिल कर लेते हैं. सैयद मुश्ताक अली 2024 में उन्होंने 6 मैचों में 13 की औसत से 15 विकेट लिए थे.
वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुकेश का विकेट चटकाऊ प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लेकर महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रणजी ट्रॉफी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 7 पारियों में 22 विकेट लिए हैं.
I.C.Y.M.I
Maharashtra pacer Mukesh Choudhary set the tone for their quarterfinal win over Punjab with 3⃣ crucial wickets 🔥
Watch 📽️🔽 👌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/ZtT9jDwMgp— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी
IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,