Sport : IPL 2025: आरसीबी के लिए गुड न्यूज, ये 6 विदेशी खिलाड़ी दुबारा टीम से जुड़े, लिस्ट में फिल सॉल्ट का भी नाम मौजूद #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 18 के बचे हुए मैच 17 मई से खेले जाएंगे. पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते बीसीसीआई आईपीएल 2025 को स्थगित करने पर मजबूर हो गई. जिसके बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे.
उनमें से कई प्लेयर्स के भारत लौटने पर सवालिया निशान था. हालांकि आरसीबी के एक दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी टीम के साथ दुबारा जुड़ गए हैं. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी.
आरसीबी के लिए राहत की खबर
आईपीएल 2025 अब यह नए शेड्यूल के तहत खेला जाएगा. पहले टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाना था. हालांकि अब यह एक हफ्ते से भी अधिक समय के लिए आगे बढ़ गया है. बीसीसीआई द्वारा जारी नए कार्यक्रम के मुताबिक 3 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. 13 लीग मैचों के बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए आरसीबी के 6 विदेशी खिलाड़ी अब तक टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
लिस्ट में इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन व जैकब बेथेल, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और साउथ अफ्रीका के लुंगी नगिदी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर के छक्के छुड़ाए, खतरनाक गेंद पर जड़ा लाजवाब सिक्स, वीडियो खूब हो रहा है वायरल
इस खिलाड़ी ने शुरू किया अभ्यास
बीते दिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 26 मई से पहले आईपीएल 2025 में खेल रहे उनके सभी खिलाड़ियों को वह वापस बुला लेगा. हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक अफ्रीकी खिलाड़ी टूर्नामेंट का फाइनल खेलकर ही लौटेंगे.
उसी कड़ी में राइट आर्म पेसर लुंगी नगिदी ने आरसीबी को जॉइन कर लिया है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. RCB ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर उनकी तस्वीर साझा कर लिखा, “पूरी मेहनत की जा रही है.”
प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब
आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह पक्की करने से महज एक जीत दूर है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में 8 जीत व 3 हार समेत कुल 16 अंक हैं. अब उन्हें टूर्नामेंट में तीन और मुकाबले खेलने हैं. अगले मैच में इस टीम की भिड़ंत केकेआर से होगी. 17 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले का आयोजन होगा.
यहां देखें सोशल मीडिया पोस्ट
Morphers activated. Our 𝑷𝒐𝒘𝒆𝒓 𝑹𝒂𝒏𝒈𝒆𝒓𝒔 are back. 🙌
Right on time and ready . strike! ⚡👊 pic.twitter.com/ExyTQBYshD
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐬𝐨𝐦𝐞 𝐧𝐨𝐢𝐬𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 𝐥𝐚𝐝𝐬 𝐜𝐨𝐳 𝐭𝐡𝐞𝐲’𝐫𝐞 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🔥
After those jaw-dropping teasers, it’s time for the full blockbuster show! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Tsnj7DIgYT
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
Putting in the work with maximum effort! 🔝💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/1SEsR6d8E3
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान में शामिल हुआ 19 वर्षीय बल्लेबाज, नेट्स में जमकर लगाए चौके-छक्के, वीडियो हुआ वायरल
IPL 2025: आरसीबी के लिए गुड न्यूज, ये 6 विदेशी खिलाड़ी दुबारा टीम से जुड़े, लिस्ट में फिल सॉल्ट का भी नाम मौजूद
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,