Sport : IPL 2025: गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, अब इन 3 टीमों में जंग #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captils) को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब चौथे नंबर पर के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जंग देखने को मिलेगा.
गुजरात टाइटंस ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में मारी एंट्री
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल किया. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. अब 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है.
𝗡𝗲𝘅𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽: 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 📍
Led by Shubman Gill, the 𝙂𝙪𝙟𝙖𝙧𝙖𝙩 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 have made it . their third Top 4️⃣ finish in four years 🔥#GT fans, 2️⃣nd title loading? 🤔#TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/uJSCIFt9ub
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
RCB और PBKS ने भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई
IPL 2025 के प्लेऑफ में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भी एंट्री हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैचों में 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई है. वहीं पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वलीफाई किया है.
Playoffs: Secured ✅
Belief: Unshaken 💪
Eyes: On the Prize 🏆@RCBTweets storm into the Playoffs with fire and focus 🔥#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/R3YKviNSjX— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Playoffs Calling 📞 🤩
A long wait ends for Punjab Kings as they secure the all-important 𝐐 ❤
Will they clinch a 🔝 2️⃣ finish? #TATAIPL | #DCvGT | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/s12W5GOvwP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स और LSG में अब होगी जंग
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के चौथे नंबर के लिए जंग देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैचों में 13 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. ऐसे में मुंबई इंडियंस अपना दोनों मैच जीत जाती है तो IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लेगी. वहीं अगर मुंबई इंडियंस एक मैच हार जाती है और दिल्ली कैपिटल्स अपना दोनों मैच जीत लेती है तो DC 17 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी प्लेऑफ में रेस में शामिल है. LSG 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है. अगर LSG अपना तीनों मैच जीतती है और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपना दोनों मैच बार जाती है तो LSG को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल, जड़ा 5वीं सेंचुरी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच बड़ी खुशखबरी, फैंस को मिलने वाले हैं इतने पैसे
IPL 2025: गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, अब इन 3 टीमों में जंग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,