Sport : IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया #INA

IPL 2025: रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. उनके नेतृत्व में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है.
जहां से एक जीत और अंतिम-4 में उनकी जगह पक्की हो जाएगी. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर पाटीदार का एक खास इंटरव्यू जारी किया. इसमें 31 वर्षीय खिलाड़ी कैप्टेंसी के अपने अनुभव को साझा करते हुए नजर आए.
रजत पाटीदार का इंटरव्यू वायरल
शुक्रवार 16 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें मशहूर एंकर व टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार का इंटरव्यू ले रही हैं. इस दौरान मयंती ने पाटीदार से पूछा कि इस बड़ी फ्रेंचाइजी का कैप्टन बनने के बाद उनके लिए क्या बदला? जिसके जवाब में रजत पाटीदार ने बताया कि उन्हें टीम के सपोर्ट स्टाफ, कोच, मेंटर आदि से काफी सहयोग मिला. जिसके चलते उनका काम थोड़ा आसान हो गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित
आरसीबी के कप्तान ने कही ये बात
“काफी कुछ बदल गया है. ये मेरे स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है. मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं कि मेरे पास आरसीबी जैसा टीम मैनेजमेंट है. अगर मैं सच कहूं तो कोच, सपोर्ट स्टाफ, एंडी, मो, डीके भाई, मालो ने मेरा काम आधा आसान कर दिया. क्योंकि ये लोग बाहरी चीजों का ध्यान रखते हैं. मुझे बस मैदान पर होने वाली चीजों का ध्यान रखना होता है. मुझे ऐसा लगता है कि आरसीबी मैनेजमेंट से मुझे काफी सपोर्ट मिलता है.”
प्लेऑफ के बेहद करीब है ये टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है. फिलहाल यह टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में 8 जीत व तीन हार समेत कुल 16 अंक हैं. तीन में से एक मैच जीतने पर आरसीबी अंतिम-4 में अधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर जाएगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝗥𝗖𝗕 𝗣𝗼𝗱𝗰𝗮𝘀𝘁 𝗕𝗼𝗹𝗱 𝗮𝗻𝗱 𝗕𝗲𝘆𝗼𝗻𝗱 𝗳𝘁. 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿
What’s changed in Rajat’s life ever since he became captain of RCB? How’s the journey been so far? Find out… 🎙
Rajat’s full episode of @bigbasket_com presents RCB Podcast is now available on… pic.twitter.com/VGVMJbjaak
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, आईपीएल 2025 के बीच इस घातक पेसर की एंट्री, RCB के लिए खेल चुका है
IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,