Sport : IPL 2025: आईपीएल 2025 की सबसे कमजोर टीम, प्लेऑफ में पहुंचना भी चमत्कार जैसा होगा! #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म होते ही चर्चाएं तेज हो गई हैं कि कौन सी टीम सबसे मजबूत है और कौन सबसे कमजोर. इस बार कुछ टीमें बहुत मजबूत नजर आ रही हैं, तो कुछ कमजोर. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे कमजोर मानी जा रही है. उन्हें 7.7 की रेटिंग दी गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सबसे मजबूत टीम बताते हुए 8.8 की रेटिंग दी गई है. आइए जानें की क्यों राजस्थान रॉयल्स की टीम कमजोर नजर आ रही है. 

राजस्थान रॉयल्स से गलती कहां हुई?

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने गेंदबाजों पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम ने महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी जैसे गेंदबाज खरीदे. लेकिन बल्लेबाजी को लेकर टीम की योजना कमजोर दिखी.

टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन ये पहले से टीम का हिस्सा थे. नए बल्लेबाजों में सिर्फ शुभम दुबे पर दांव लगाया गया, जिनका प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है. मिडिल ऑर्डर में रियान पराग के अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो पारी को संभाल सके.

टीम का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार कुछ ऐसी दिखती है

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, नितीश राणा, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़ और शुभम दुबे.

कमजोरी क्या है?

राजस्थान की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है. टी20 जैसे फॉर्मेट में बड़ी और गहरी बैटिंग लाइनअप की जरूरत होती है, लेकिन राजस्थान की टीम इसमें कमजोर लग रही है. मिडिल ऑर्डर में कोई अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में अगर शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो टीम मुश्किल में फंस सकती है.

गेंदबाजी में दम है

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी जरूर मजबूत है. टीम के पास जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा और तुषार देशपांडे जैसे अच्छे गेंदबाज हैं. लेकिन सिर्फ गेंदबाजी के दम पर मैच जीतना आसान नहीं होता, खासकर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में गेंदबाजी तो मजबूत है, लेकिन बल्लेबाजी कमजोर है. अगर टीम को आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और बाकी बल्लेबाजों को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी. टीम को मिडिल ऑर्डर की कमजोरी को दूर करना होगा, वरना इस बार भी राजस्थान के लिए आईपीएल जीतना मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 39 रन की पार्टनरशिप ने गाबा में तोड़ा कंगारुओं का घमंड, विराट-गंभीर के रिएक्शन हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं? खुद दिया हिंट

 

 

 


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,


Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News