Sport : IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल, जड़ा 5वीं सेंचुरी #INA

IPL 2025: केएल राहुल (KL Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शतक जड़ दिया है. आईपीएल 2025 का 60वां कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. DC के लिए ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल कमाल के फॉर्म में नजर आए और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. DC vs GT के इस मैच में केएल राहुल शानदार शतक जड़ दिया.
KL Rahul ने जड़ा 5वां आईपीएल शतक
केएल राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. केएल राहुल का आईपीएल का ये पांचवा शतक है. राहुल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय और चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली ने लगाए हैं. कोहली ने 8 शतक जड़ा है. वहीं दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. बटलर ने 7 शतक लगाए हैं. जबकि क्रिस गेल 6 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अब 5 शतक के साथ केएल राहुल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
PBKS, LSG और अब DC के लिए केएल राहुल ने जड़ा शतक
केएल राहुल (KL Rahul) इसी के साथ पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 3 अलग-अलग टीम के लिए शतक लगाया है. केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शतक जड़ चुके हैं. बता दें कि केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रह चुके हैं. हालांकि IPL 2025 में वो बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं.
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙪𝙥 𝙖𝙣𝙙 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙖𝙪𝙙 👏
An innings of the highest caliber from KL Rahul 🫡
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/rV2aWxxJZk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के इस मैच में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. केएल राहुल ने इस मैच में 33 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने अपने टी20 क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़े को 243 पारियों में पूरा किया था. वहीं केएल राहुल ने 224 पारियों में ही 8 हजार के आंकड़े को छू लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच बड़ी खुशखबरी, फैंस को मिलने वाले हैं इतने पैसे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RR vs PBKS मैच में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए श्रेयस अय्यर? वजह जान पंजाब किंग्स के फैंस की बढ़ेगी टेंशन
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल, जड़ा 5वीं सेंचुरी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,