Sport : IPL 2025: कौन हैं रघु शर्मा? जिसे मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा साथ #INA

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. लेकिन, इस बीच मुंबई को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए हैं. विग्नेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई ने पंजाब के खिलाड़ी को शमालि किया है. तो आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे बीच सीजन मुंबई ने अपने साथ जोड़ा.
कौन हैं रघु शर्मा?
मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब के रघु शर्मा को अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये की बेस प्राइज पर स्क्वाड में शामिल किया है. 32 साल के रघु लेग स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. उन्होंने अपने घरेलू करियर में पंजाब और पुडुचेरी की ओर से क्रिकेट खेला है.
आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 19.59 के औसत से 57 विकेट चटकाए और 3.22 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 9 लिस्ट ए मैचों में 25.78 के औसत से 14 विकेट लिए और 5.33 की इकोनॉमी से रन दिए. वहीं, 3 T20s मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
𝐑𝐚𝐠𝐡𝐮 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐫𝐞𝐩𝐥𝐚𝐜𝐞𝐬 𝐕𝐢𝐠𝐧𝐞𝐬𝐡 𝐏𝐮𝐭𝐡𝐮𝐫 𝐚𝐭 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 #TATAIPL 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧.
📰 Read more ➡ https://t.co/n9MJ7PvqlQ#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/a9Ia6XxLlZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2025
विग्नेश पुथुर हुए रूल्ड आउट
मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर IPL 2025 की खोज हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. विग्नेश ने MI के लिए अपना आईपीएल डेब्यू CSK के खिलाफ किया. उन्होंने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. विग्नेश ने मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले, जिसमें 6 विकेट चटकाए. आपको बता दें, पुथुर रूल्ड आउट होने के बावजूद मुंबई इंडियंस के साथ ही रहेंगे और रिकवरी पर फोकस करेंगे. उनकी रिकवरी मुंबई इंडियंस के मेडिकल एंड स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग टीम की निगरानी में होगी.
Get well soon, Vignesh 🥹
Your #OneFamily wishes you a speedy recovery & we can’t wait . see you back on the field soon 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/Yej0ylKT6z
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2025
मुंबई इंडियंस ने कर ली है वापसी
IPL 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम जीत के ट्रैक पर लौट आई है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है. मुंबई ने इस सीजन अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया. इस तरह एमआई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: IPL Record: RCB के लिए इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सारे भारतीय
IPL 2025: कौन हैं रघु शर्मा? जिसे मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा साथ
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,