Sport : Jasprit Bumrah: 'मैं बर्बाद…', जसप्रीत बुमराह से हुए विवाद पर खुलकर बोले सैम कोंस्टास #INA
Sam Konstas opens up in dispute with Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस खिलाड़ी की शुरुआत काफी चर्चित रही है. इसकी वजह विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के साथ उनका विवाद है. 5 वें टेस्ट बुमराह से साथ उनका विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. अब कोंस्टास ने उस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बुमराह के साथ विवाद पर क्या बोले कोंस्टास?
जसप्रीत बुमराह के साथ विवाद पर सैम कोंस्टास ने कहा, ‘मैं वहां थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि उन्हें एक और ओवर न मिले, लेकिन बुमराह ने आखिर में बाजी मार ली, वह विश्वस्तरिय हैं. उन्होंने सीरीज में 32 विकेट लिए, अगर ऐसा फिर होता, तो शायद मैं कुछ नहीं कहता.’ बयान से स्पष्ट है कि कोंस्टास बुमराह का ध्यान भटकाना चाहते थे.
Sam Konstas on Bumrah incident: [CODE Sports]
“I was trying . waste a little bit of time there so they didn’t get another over but Bumrah had the last laugh, he is world class, took 32 wickets in the series, If that happened again, maybe I wouldn’t have said anything”. pic.twitter.com/DOhRFr0EKV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2025
क्या था विवाद?
ऑस्ट्रेलिया 5 वें टेस्ट की अपनी पहली पारी खेलने उतरी तो दिन की समाप्ती में कुछ ही ओवर बचे थे. बुमराह के पास गेंद थी और वे जल्दी से ओवर खत्म करना चाहते थे ताकि और एक ओवर और करने का मौका उनके पास हो. जब वे गेंदबाजी के लिए दौड़ रहे थे तभी उस्मान ख्वाजा ने उन्हें रुकने के लिए कहा बुमराह ख्वाजा से कुछ पूछते इतने में कोंस्टास बुमराह को कुछ बोल बैठे. बुमराह ने भी कहा तुम्हें क्या दिक्कत है और फिर भारत के कई खिलाड़ी कोंस्टास के पास पहुंच गए. बाद में अंपायर्स ने मामला सुलझाया था.
डेब्यू पारी के बाद कमाल नहीं
सैम कोंस्टास ने अपने करियर की पहली पारी में शानदार 60 रन बनाए थे. उन्होंने इस पारी में बुमराह पर 2 छक्के भी लगाए थे लेकिन बाद की 3 पारी में कोंस्टास कोई कमाल नहीं दिखा पाए. देखना होगा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: वहां सिर्फ विराट के नाम के गूंज थी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की कोहली की प्रशंसा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टी20 सीरीज के लिए कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड? इन खिलाड़ियों को मिल सकती है एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 टीमों को मिलेंगे नए कप्तान, शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता
Jasprit Bumrah: 'मैं बर्बाद…', जसप्रीत बुमराह से हुए विवाद पर खुलकर बोले सैम कोंस्टास
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,