Sport : IPL 2025 ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ मचाई सनसनी #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहें, जिनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और ऑनसोल्ड रहे. ये ऑनसोल्ड खिलाड़ी अब आईपीएल टीमों को करारा जवाब दे रहे हैं. जिसमें पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह भी शामिल हैं. 26 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाला भारतीय के पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL 2025 में किसी ने नहीं खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनमोलप्रीत को किसी ने भाव नहीं दिया था. अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के करीब एक महीने बाद अनमोलप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया. इस तरह यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. इससे पहले यूसुफ पठान ने 40 गेंदों में शतक लगाया था, जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था. पठान ने साल 2009-10 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए ये कमाल किया था.
वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूके
Anmolpreet Singh सिर्फ 6 गेंदों से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 22 साल के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है. साल 2023 के साल 2023 में मार्श कप टूर्नामेंट में जेक फ्रेजर ने महज 29 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा किया था. वहीं शाहिद अफरीदी ने 37 गेंद में शतक जड़ा था.
Anmolpreet Singh creates history with the fastest century in Indian List A cricket!
1. 35 balls – Anmolpreet Singh (Punjab), AP, 2024
2. 40 balls – Yusuf Pathan (Baroda) vs Maha, 2010
3. 41 balls – Urvil Patel (Gujarat) vs AP, 2023#VijayHazareTrophypic.twitter.com/NWUbK3inQK
— Cricket360 (@CrickTak) December 21, 2024
लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज शतक
29 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125), 2023
31 – एबी डिविलियर्स (149), 2015
35 – अनमोलप्रीत सिंह (115*), 2024
36 – कोरी एंडरसन (131*), 2014
36 – ग्राहम रोज (110), 1990
37- शाहिद अफरीदी (102), 1996
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया बवाल, मेलबर्न टेस्ट से पहले गर्म हुआ माहौल
IPL 2025 ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक जड़ मचाई सनसनी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,