Sport : Pahalgam Attack: 'हम न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं', पहलगाम हमले पर बोले सचिन तेंदुलकर, पीड़ितों के लिए जताया दुख #INA

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम में बीते दिन एक आतंकी हमला हुआ. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से ये अटैक किया गया था. इस हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया. जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. घटना के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई. भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की.
सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहलगाम हमले से बेहद आहत हुए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें 51 वर्षीय दिग्गज ने मृतकों व उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही सचिन ने न्याय की भी प्रार्थना की. दिग्गज क्रिकेटर ने बुधवार 23 अप्रैल को दोपहर के समय ये ट्वीट किया. फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ जीत से RCB को होगा जबरदस्त फायदा, प्लेऑफ में जाना हो जाएगा बेहद आसान
दिग्गज क्रिकेटर का बयान
सचिन तेंदुलकर ने पहलगाम हमले को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
“पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुज़र रहे होंगे – भारत और दुनिया इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है. हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।”
दिल दहला देने वाली घटना
मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया. ये घटना दोपहर 2.45 बजे की है. वहां काफी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. आतंकवादियों ने इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
इसके अलावा अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 17 से अधिक लोग घायल हो गए. आतंकियों ने कुछ पर्यटकों से उनका धर्म पूछा गया. साथ ही उन्हें कलमा पढ़ने को कहा. फिर उन मासूमों को गोलियों से छलनी कर दिया.
यहां देखें ट्वीट:
Shocked and deeply saddened by the tragic attacks on innocent people in Pahalgam.
The affected families must be going through an unimaginable ordeal – India and the world stand united with them at this dark hour, as we mourn the loss of lives and pray for justice.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 23, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 में किसका प्रदर्शन है अब तक सबसे अच्छा?
Pahalgam Attack: 'हम न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं', पहलगाम हमले पर बोले सचिन तेंदुलकर, पीड़ितों के लिए जताया दुख
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,