Sport : Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, ऐसे दिया रवि शास्त्री को सम्मान, देखें . #INA
Rohit Sharma: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आज स्टार खिलाड़ियों से सजा था. वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी स्टेज पर नजर आई. वानखेड़े के कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान रोहित के एक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है.
Rohit Sharma ने रवि शास्त्री का बढ़ाया मान
दरअसल, वानखेड़े की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम की शुरुआत में सचिन और सुनील गावस्कर समेत कुछ दिग्गज स्टेज पर बैठे थे. इन दोनों के पास दो कुर्सियां खाली थीं, लेकिन फिर भी रवि शास्त्री इनसे दूर किनारे पर बैठे थे. इस दौरान रोहित पहुंचे और उन्होंने शास्त्री से स्टेज के बीच बैठने का का अनुरोध किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है फैंस रोहित शर्मा की खुब तारीफ कर रहे हैं.
Ravi Shastri was sitting in the corner but Rohit Sharma requested him . sit in the middle.
– ROHIT SHARMA IS A PURE GEM..!!!! ❤️#RohitSharma #wankhede pic.twitter.com/qPUdRVA2aR
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 19, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने कहा, ”हम हमारा बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. आईसीसी ट्रॉफी में भारत की ओर से खेलना हमेशा से सपना रहा है. हम एक और सपना साकार करेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो पूरा देश हमारे साथ होगा. हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.”
#WATCH | Wankhede Stadium’s 50th anniversary: Maharashtra | Ahead of the ICC Champions Trophy 2025, Indian Men’s cricket team captain Rohit Sharma says, “We will try our best. It is always a dream . represent the Indian team in any ICC trophy. We will embark on another dream. I… pic.twitter.com/RmK3pKJdA8
— ANI (@ANI) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra Marriage: भारतीय स्टार एथलीट नीरच चोपड़ा ने की शादी, जानें किसके साथ लिए सात फेरे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिल सकता है पहला ट्रॉफी, लगातार तूफानी पारी खेल रहा टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
Rohit Sharma: वानखेड़े की 50वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, ऐसे दिया रवि शास्त्री को सम्मान, देखें .
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,