Sport : Rohit Sharma Retirement: आकाश चोपड़ा से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक, रोहित के रिटायरमेंट पर दिग्गजों का रिएक्शन #INA

Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. टीम के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे.
यानी उनकी जगह कोई और खिलाड़ी इंडियन टीम की अगुवाई करने वाला है. रोहित के अचानक संन्यास लेने पर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गजों का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का रिटायरमेंट
साल 2013 में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने 7 मई, 2025 को इस प्रारूप को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की. जिसके जरिए हिटमैन ने अपने संन्यास की जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने बताया कि वह एकदिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. बता दें कि टी20 क्रिकेट से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में रोहित अब केवल एक ही फॉर्मैट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Retirement: ‘इंडिया के बहुत बड़े प्लेयर रहे’, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
इंस्टाग्राम के जरिए बताया
रोहित शर्मा ने बीते 7 मई की शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर अपलोड कर लिखा,
“हेलो दोस्तों. मैं आप लोगों के साथ ये साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सब का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मैट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.”
दिग्गजों ने दिया ये बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना रिएक्शन दिया. आईपीएल 2025 के दौरान कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “ये बड़ा लम्हा है. क्योंकि रोहित सिर्फ ओपनर नहीं है बल्कि भारतीय टीम के कप्तान हैं. और अब कप्तान ने नए डब्ल्यूटीसी का जो साइकल शुरू हो रहा है, उसके आगाज पे ही इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया है.”
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना था, “मेरे लिए तो ये बड़ा चौंकाने वाला निर्णय है. क्योंकि मैं कल ही ग्राउंड पर उनसे मिला था. तब ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. शायद उनके जेहन में ये चल रहा होगा. वह टीम को आगे लेकर गए हैं. मैं उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देता हूं.”
नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कहा, “मेरी आंखें भर आईं. इतने बड़े खिलाड़ी होने के साथ-साथ वो इंसान बहुत बड़ा है. टीम में वो बड़े भाई की तरह है. एक अपनापन है उसमें.”
यहां देखें तमाम रिएक्शन
“He has earned the respect.” 🗣@sherryontopp offers a heartfelt tribute . @ImRo45, reflecting on his legacy as Test captain following his retirement announcement. 🙌🏻
Watch him next on #IPLRace2Playoffs #PBKSvMI | THU 11 MAY, 2:30 PM on Star Sports 2, Star Sports 2 . &… pic.twitter.com/y35K0d2WyT
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 8, 2025
BREAKING: Rohit Sharma Bids Goodbye . Test Cricket 💔
👉 Catch @cricketaakash, @harbhajan_singh & #SanjayBangar’s LIVE reactions from the #CommBox! 🎙🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/8mOnZZI3Hm #IPLRace2Playoffs 👉 #KKRvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/ZRlPhv3dua
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 7, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, अब RCB ने 34 वर्षीय खिलाड़ी को किया साइन, आईपीएल में जड़ चुका है शतक
Rohit Sharma Retirement: आकाश चोपड़ा से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक, रोहित के रिटायरमेंट पर दिग्गजों का रिएक्शन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,