Sport : Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो #INA

Sachin Tendulkar plays holi with Yuvraj Singh: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्या आम और क्या खास सभी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. भारत में इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है. इसमें भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं और इस टीम में युवराज सिंह भी हैं. होली के दिन सचिन युवराज के साथ होली खेलते नजर आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सचिन ने युवराज को लगाया रंग
सचिन तेंदुलकर पूरी तरह होली के रंग में नजर आए. सचिन ने टीम होटल में ही होली खेली. वे टीम के सदस्यों के साथ युवराज सिंह के कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर उनपर रंग फेंका. सचिन ने इसकी वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है जो वायरल हो रही है.
Holi fun with my @imlt20official teammates, from blue jerseys . colourful moments, this is how we say, “Happy Holi!” 💙 pic.twitter.com/uhYBZvptVT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2025
यूसुफ पठान के साथ भी खेली होली
सचिन सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर यूसुफ पठान के साथ भी वीडियो खेली. सचिन ने जो वीडियो शेयर की है उसमें यूसुफ बाल्टी में रंग भरकर वे सचिन पर डालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंबाती रायडू भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 9 भारतीय और 1 विदेशी कप्तान, सभी टीमों ने किए अपने कप्तानों का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा था युवराज का बल्ला
13 मार्च को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खाला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले में भारत के लिए युवराज सिंह ने अहम और सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ‘बधाई हो बापू’, दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी, सबसे अहम खिलाड़ी शुरुआती मैचों से हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: रोहित-विराट-वरुण-राहुल नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत इस खिलाड़ी की वजह से मिली, दिनेश कार्तिक का बयान
Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,