Sport : Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने से निराश हैं सूर्यकुमार यादव, खुद बताई टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह #INA
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा है. टी 20 टीम के कप्तान हैं और अगला टी 20 विश्व कप भारत इन्हीं की कप्तानी में खेलेगा. सूर्या ने अपने प्रदर्शन के बदौलत ही हार्दिक और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए टी 20 की कप्तानी हासिल की है. लेकिन टी 20 वाला कमाल सूर्या वनडे या फिर टेस्ट में नहीं दिखा पाए हैं. यही वजह है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 मैच से पहले सूर्या ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
इस वजह से नहीं मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलने की वजह पर बात करते हुए सूर्या ने कहा है, ‘अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मुझे चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया गया होता. मुझे ये स्वीकार करना होगा. अगर आप भारत के स्कवॉड को देखें तो काफी शानदार दिख रहा है. सभी परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी हैं. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं. दुख होता है कि टीम मैं नहीं हूं लेकिन मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा इसी वजह से मैं टीम में नहीं हूं.’
Suryakumar Yadav said “If I do well, I would have been in Champions Trophy – if I don’t do well, it’s important . accept that – if you see the squad, its looking really good, they are all good performers – I am very happy for them – it hurts . think that I have not done well -… pic.twitter.com/8fXZwRU0a7
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2025
वनडे में बेहद साधारण प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव को टी 20 की तरह वनडे फॉर्मेट में भी भरपूर मौके दिए गए थे लेकिन वे लगातार असफल रहे और वनडे विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट से बाहर हैं. सूर्या ने 37 वनडे की 35 पारियों में 25.76 की साधारण औसत से 773 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. इसी निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से सूर्या को वनडे फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है.
टेस्ट से भी ड्रॉप
वनडे की तरह सूर्या टेस्ट फॉर्मेट का भी हिस्सा नहीं हैं. 2024 की शुरुआत में उन्होंने अपना डेब्यू किया था लेकिन उसी टेस्ट के बाद वे ड्रॉप हो गए और फिर कभी उन्हें मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में RCB की किस्मत बदलेगा ये बल्लेबाज, BBL की धुआंधार बल्लेबाजी देख टीम का बढ़ा हौसला
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी
Suryakumar Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने से निराश हैं सूर्यकुमार यादव, खुद बताई टीम इंडिया में जगह न मिलने की वजह
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,