Sport : Virat Kohli ने अचानक क्यों ले लिया संन्यास? रिपोर्ट्स में सामने आई थी कप्तानी से जुड़ी वजह #INA

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बीते 2 दिनों से खबरों का बाजार गर्म था कि विराट संन्यास लेने वाले हैं और इसी के साथ रिपोर्ट्स के हवाले से कई कारण भी सामने आ रहे थे. तो आइए इस आर्टिकल में सूत्रों से आई उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसके चलते विराट ने 36 साल की उम्र में संन्यास ले लिया.
विराट कोहली को लेकर आई थी रिपोर्ट
रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद ही रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ गई थी कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स में कई अलग-अलग बातें सामने आईं. एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बीसीसीआई चाहता था कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद विराट एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान संभालें, लेकिन कोहली इसके लिए राजी नहीं थे और उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया.
जबकि इसी बीच एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से कप्तानी की डिमांड की, मगर बोर्ड इस डिमांड को पूरा नहीं करना चाहता. नतीजन, Virat Kohli ने टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर 36 साल के सबसे फिट खिलाड़ी ने अचानक रिटायरमेंट का फैसला क्यों किया.
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
सोमवार को विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने दिल खोलकर रख दिया. इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई. जहां, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स किंग कोहली को आगे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कुछ इमोशनल होते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
Virat Kohli के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने भी खास पोस्ट शेयर करके किंग को विदाई दी. बीसीसीआई ने विराट के पोस्टर के साथ लिखा- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा रहेगी. विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶! 🙌
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! 🫡🫡@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions . #TeamIndia will forever be cherished! 👏 👏 pic.twitter.com/MSe5KUtjep
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कितने टेस्ट शतक बनाकर रिटायर हुए विराट कोहली? कमाल के हैं आंकड़े
Virat Kohli ने अचानक क्यों ले लिया संन्यास? रिपोर्ट्स में सामने आई थी कप्तानी से जुड़ी वजह
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,