Sports – अनन्या पांडे की बहन को उसके पापा ने ही कर दिया ट्रोल, तुम ब्रा के ऊपर टॉप पहनना भूल गईं? #INA

Table of Contents

Alanna Panday Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडी की कजिन बहन अलाना पांडे भी एक्टिंग में उतर आई हैं. वह इन दिनों अपने नए शो ‘द ट्राइब’ को प्रमोट कर रही हैं.  अलाना एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं. वह अनन्या के साथ खास बॉन्डिंग साझा करती हैं.  सोमवार को अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर ‘द ट्राइब’ शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें वह अफने परिवार के साथ बातचीत कर रही हैं. सभी एक साथ बैठे हैं तभी अलाना के पापा उन्हें सबके सामने ट्रोल कर देते हैं. ये देखकर अलाना पूरी तरह शॉक्ड रह जाती हैं.

ये भी पढ़ें- भंसाली ने बताया- फिल्म बंद होने पर फूट-फूटकर रोईं आलिया, सलमान खान थे लीड हीरो

ब्रा के ऊपर शर्ट पहनना भूल गई हो
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में पूरा पांडे परिवार बैठा है. तब चिक्की, कुछ देर तक अलाना के कपड़ों को देखते हैं और पूछते है, “क्या तुम अपना टॉप पहनना भूल गई हो?” अलाना चौंक जाती है और पूछती हैं कि क्या आप सच में ऐसा कह रहे हैं?  फिर वह अपने मिंट ग्रीन ब्रालेट और व्हाइट पैंट को दिखाकर  पूछती हैं इसमें क्या खराबी है? तब अलाना के पापा ने कहा, तुम शर्ट पहनना भूल गई हो शायद. यह लॉस एंजेलिस नहीं है, यह बांद्रा है.” अलाना अपने पिता को समझाती है कि यह एक ब्रालेट टॉप है. तो वह कहते हैं कि ‘ब्रा को ढंकना चाहिए.’

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/ananya-pandey-sister-alanna-panday-dad-trolls-her-for-forgetting-to-wear-a-top-on-bralette-the-tribe-clip-viral-7291270

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News