Sports – कौन है वो यूट्यूबर, जिससे बेटे को मिलाने के लिए लाइन में लगे सैफ, करीना भी दिखीं परेशान #INA

Saif Ali Khan on Queue to meet Youtuber: बॉलीवुड सितारों को देखने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगती हैं. फैंस घंटो इंतजार कर उनकी साथ एक फोटो, सेल्फी लेने के लिए तरसते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सितारे भी किसी के लिए घंटों इंतजार करते हैं. जी हां. जब बात बच्चों की आती हैं तो ये भी लाइन में लग जाते हैं.  जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक सितारे अपने बच्चों  के लिए लाइन में लगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो सेलिब्रिटिज जिनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के सितारों को लाइन में लगना पड़ा.

सैफ के बेटे जेह की क्यूट मस्ती

अमेरिकी यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट (Mr.Beast), लोगन पॉल (Youtuber Logan Paul) और KSI दुनियाभर में फेमस हैं. दिलचस्प बात ये है कि आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी मिस्टर बीस्ट के फैंस हैं.  इन तीनों अमेरिकन यूट्यूबर्स का मुंबई में रविवार को इवेंट रखा गया था, जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान करीना और सैफ के बच्चें तैमूर और जेह ने काफी एंजॉय किया. जेह की क्यूट मस्ती पैप्स के कैमरे में कैद हुई. एक वीडियो सामने आया है जहां जेह  और तैमूर चॉकलेट उठाते हैं. वहीं सैफ इन यूट्यूबर्स के साथ अपने बच्चों की फोटो लेने के लिए लाइन में लगते हैं. करीना कपूर ने भी काफी इंतजार किया और फिर बच्चों की मुलाकात करवाई.

कौन है ये यूट्यूबर्स?

बता दें, लोगन एक्टर, बॉक्सर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, एंटरप्रन्योर, रेसलर और यूट्यूबर हैं. वो अपने बिजनेस पार्टनर और यूट्यूबर KSI (JJ Olatunji) के साथ अपने हाइड्रेशन ड्रिंक ‘प्राइम’ को प्रमोट करने के लिए भारत आए हैं. लोगन अपने पोडकास्ट, रेसलिंग की वजह से भी छाए रहते हैं. उनका स्नैक और क्लोदिंग ब्रैंड भी है. यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. लोगन ने टीवी और फिल्मों में भी काम किया है. वहीं मिस्टर बीस्ट यूट्यूबर और बिजनेसमैन हैं. . उनके यूट्यूब पर 320 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, वो भारत में अपने चॉकलेट ब्रांड Feastables को लॉन्च करने आए.

ये भी पढ़ें- इधर एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य कर रहें दूसरी शादी की तैयारी, उधर समांथा देख रहीं बच्चा पैदा करने का सपना



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/saif-ali-khan-kareena-kapoor-on-queue-to-meet-youtuber-mr-beast-logan-paul-ksi-for-jeh-and-taimur-watch-video-7572517

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News