Sports – दिवाली के बाद हिमाचल के युवाओं के लिए आने वाली है खुशखबरी, पटवारियों के 800 पदों पर होगी भर्ती #INA

हिमाचल प्रदेश में युवाओं को खुशखबरी मिलने वाली है. यहां राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बहुत जल्द 800 पटवारियों के पद जल्द भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सब ट्रॉपिकल एरिया में करीब 1292 करोड़ के शिवा प्रोजेक्ट के तहत छह हजार हेक्टेयर जमीन पर बागवानी का विकास किया जाएगा. इससे लगभग 15 हजार परिवार लाभान्वित होंगे. इस इलाके के लिए आने वाले वक्त में यह प्रोजेक्ट आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाला है. 

रेवेन्यू एक्ट में भी किए कई बदलाव

मंत्री नेगी ने फतेहपुर विस क्षेत्र के दौरे के बाद शनिवार को रैहन में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में राजस्व नियमों में बहुत से बदलाव किए हैं. रेवेन्यू एक्ट में भी बहुत से बदलाव किए हैं. निर्धारित समय में राजस्व तकसीम आदि करनी होगी. इसमें छह माह का समय भी निर्धारित किया गया है. ज्यादा समय लगेगा तो विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही होगी.

लोगों की समस्याएं भी सुनी

जगत सिंह नेगी ने आगे कहा कि विभाग में राजस्व अदालतों की शुरुआत की जाएगी. ऐसा करने से लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को जल्द निपटाया जा सकेगा. इसमें म्यूटेशन, पार्टीशन, डिमार्केशन आदि मामलों को जल्द पूर्ण किया जाएगा. राजस्व के मामले फास्ट ट्रैक की तर्ज पर किए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में सेटलमेंट के कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. इससे पूर्व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कस्बा रैहन के जल भवन में उनका स्वागत किया.

मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य उप सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक मलेंद्र राजन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा, पूर्व बीडीसी चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, उद्यान विभाग के जिला कांगड़ा के उप निदेशक डॉ. कमलशील नेगी, नायव तहसीलदार सुरजीत गुलेरिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन लूना, सहायक अभियंता अमित रंधावा सहित कई अधिकारी शामिल हुए.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/himachal/himachal-shimla-jagat-singh-negi-on-patwaris-800-patwari-posts-filled-soon-7340256

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science