Sports – संविधान की 75वीं वर्षगांठ आज, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू होगा 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' अभियान #INA

75th Samvidhan Divas: देश के संविधान को अंगीकार हुए आज (मंगलवार, 26 नवंबर) पूरे 75 साल हो गए. इस मौके पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इसके साथ ही संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे साल चलने वाले समारोह की शुरुआत हो जाएगी.

सालभर चलेगा ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान

मंगलवार को देश के संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो गए. इस मौके पर केंद्र सरकार आज से पूरे साल चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. जिसे ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ नाम दिया गया है. इस अभियान की शुरुआत पुराने संसद भवन में होने वाले कार्यक्रम से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction Live Day-2: पहले अनसोल्ड फिर सोल्ड हुए अर्जुन तेंदुलकर, इस टीम ने बेस प्राइस पर खरीदा

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत ये गणमान्य रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद के दोनों सदन के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बता दें संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई थी. संविधान सभा ने देश के संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकार (अपनाना) किया था. इसके बाद इसे 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

ये भी पढ़ें: 26 November 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान की कृपा, जानें अपने राशियों का हाल

देशभर के स्कूलों में होगा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ

संविधान दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों में संविदान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया जाएगा. सोमवार को सरकार की ओर से घोषणा की गई कि नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है. जिसका नाम ‘कॉन्स्टिटूशन75 डॉट कॉम’ है. वहीं केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने सोमवार को नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ देशभर के स्कूलों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: लो कट गया क्लेश! करोड़ों किसानों को मिली दोहरी खुशी, इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए

स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जाएगा जारी

केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर संसद के पुराने भवन के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम का आयोजित होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसकी अध्यक्षता करेंगी. कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शिरकत करेंगे. इस मौके पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/75th-samvidhan-divas-president-doupadi-murmu-to-be-address-the-joint-session-of-parliament-today-coins-and-postage-stamps-will-be-issued-7608847

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science