Sports – स्पेन में अचानक आई बाढ़ ने ढाया कहर, अब तक 158 लोगों की मौत, 155 शव बरामद #INA

Spain Flood: यूरोपीय देश स्पेन में अचानक आई बाढ़ में अब तक 158 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार तक इस बाढ़ में मरने वालों की संख्या 158 हो गई, इनमें से 155 लोगों के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं. अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने घरों में रहने का आग्रह किया है. क्योंकि बचावकर्मी दिन-रात बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

मंगलवार को आया था विनाशकारी तूफान

बता दें कि स्पेन में मंगलवार को आए एक असाधारण शक्तिशाली भूमध्यसागरीय तूफान से भारी बारिश हुई. इस बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ आ गई. पानी की तेज धारा में दर्जनों लोग बह गए और तमाम घर तबाह हो गए. इस बाढ़ ने पूर्वी वालेंसिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई. वालेंसिया क्षेत्र में बचाव कार्य का समन्वय करने वाली संस्था ने घोषणा की कि गुरुवार दोपहर तक वहां 155 शव बरामद किए गए थे. कैस्टिला-ला मंचा और अंडालूसिया के अधिकारियों ने बुधवार को अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से तीन मौतों की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh

कई लोग अभी भी लापता

बताया जा रहा है कि इस बाढ़ के आने के बाद कई लोग अभी भी लापता है. जिनका कोई पता नहीं चला है. फिलहाल बचावकर्मी उनकी तलाश में लगे हुए हैं. सरकार के मंत्रियों ने चेतावनी दी थी कि बुधवार को 95 लोगों की अस्थायी संख्या बढ़ने की संभावना है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा है कि “कृपया, घर पर रहें. आपातकालीन सेवाओं के कॉल का पालन करें.” सांचेज़ ने पूर्वी वालेंसिया और कास्टेलॉन प्रांतों के निवासियों से कहा, “फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण बात जितना संभव हो उतने लोगों की जान बचाना है.”

ये भी पढ़ें: Gujarat: ट्यूनीशिया से गुजरात लागे गए तीन हाथी, अब वंतारा में शुरू करेंगे नया जीवन

तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

वहीं स्पेन के किंग फेलिप VI ने चेतावनी दी कि आपातकाल “अभी भी खत्म नहीं हुआ है और राष्ट्रीय मौसम सेवा एईएमईटी ने गुरुवार को बारिश के लिए पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों को हाई अलर्ट स्तर पर रखा है. बता दें कि स्पेन में दशकों की सबसे भीषण बाढ़ के बाद तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की शुरुआत में सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहे और देशभर में कुछ मिनट का मौन रखा गया. वहीं वालेंसिया शहर के एक उपनगर के निवासी एलीयू सांचेज़ ने याद किया कि कैसे निर्दयी धाराओं ने एक व्यक्ति को छीन लिया था जिसने कार पर शरण लेने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: Diwali Celebration: देशभर में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगा उठा देश, जमकर फूटे पटाखे


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/flash-flood-wreaks-havoc-in-spain-158-people-dead-so-far-155-bodies-recovered-7376842

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News